ममता बनर्जी के बाद AAP का ‘इंडिया’ गठबंधन को झटका, पंजाब की सभी सीटों पर पार्टी अकेले लड़ेगी चुनाव
Lok Sabha Election 2024: पश्चिम बंगाल की सुप्रीमो ममता बनर्जी ने बुधवार को राज्य में अकेले ही आम चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। इसके बाद आम आदमी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए बड़ा ऐलान किया है।
पंजाब के सीएम और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता भगवंत मान ने पंजाब में अकेले की चुनावी समर में उतरने की घोषणा कर दी है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी पंजाब की सभी 13 लोकसभा सीटों पर अकेले ही चुनाव लड़ेगी।
दरअसल रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि कांग्रेस और AAP के बीच पंजाब में गठबंधन को लेकर बातचीत हुई थी। दोनों के बीच इस बात से सहमत थे कि यदि अकाली दल और भाजपा के बीच गठबंधन होता है। तो हम भी गठबंधन करेंगे वरना नहीं।
पंजाब में अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा तो कर दी गई है, लेकिन दिल्ली को लेकर अभी संशय बरकरार है। माना जा रहा है कि सबकुछ ठीक रहा तो दिल्ली में आम आदमी पार्टी चार और कांग्रेस तीन सीटों पर चुनाव लड़ सकती है। हालांकि अभी तक ऐसी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
आपको बता दें कि ममता बनर्जी बुधवार को कहा कि मैं इंडिया गठबंधन का हिस्सा बनी रहूंगी। TMC प्रमुख ने आरोप लगाया कि कांग्रेस को बंगाल से कोई मतलब नहीं है हम एकला चलो से ही बीजेपी को टक्कर देंगे।