UP Politics: अखिलेश सरकार में मंत्री रहे गायत्री प्रजापति पर बड़ा एक्शन, कुर्क की गई संपत्ति

Sandesh Wahak Digital Desk: समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ा एक्‍शन लिया है.

Gayatri Prasad Prajapati

दरअसल, भ्रष्‍टाचार मामले में हुई इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया है. इसमें ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग केस की जांच के दौरान ही बेशकीमती फ्लैट को कुर्क किया है.

जानकारी के अनुसार, यह फ्लैट मुंबई के वडाला में है. इसकी सरकारी कीमत 60 लाख रुपए बताई जा रही है. लेकिन इसकी बाजार में कीमत कई गुना ज्यादा है. इस एक्‍शन के बाद से राजनीति भी तेज हो गई है. आपको बतादें कि ईडी इस मामले में 3 राज्‍यों के कई ठिकानों पर तलाशी कर चुकी है.

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सूत्रों ने बताया कि यह संपत्ति मेसर्स बालाजी कॉरपोरेशन नाम की रियल स्‍टेट कंपनी से जुड़ी है. दरअसल, ईडी ने बीते साल लखनऊ जोनल आफिस के तहत कार्रवाई करते हुए सर्च ऑपरेशन किए थे और कई सबूत जमा किए थे.

इसके बाद 16 जनवरी 2024 को मुंबई और अन्य ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन चलाया था. यहां करोड़ों की चल-अचल संपत्ति होने के सबूत मिले थे और कई अहम दस्‍तावेज बरामद हुए थे. ईडी ने गायत्री प्रजापति से जुड़ी हुई 71 अन्‍य अचल संपत्तियों को कुर्क कर लिया था. इनकी अनुमानित कीमत करोड़ों रुपए हैं जबकि सरकारी कीमत करीब 51 करोड़ रुपए बताई गई है.

लोकायुक्त की सिफारिश पर ईडी ने शुरू की थी जांच

Gayatri Prasad Prajapati

दरअसल, ईडी ने यूपी लोकायुक्त की सिफारिश पर एक्‍शन लिया था और यूपी के पूर्व खनन मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के खिलाफ लगे आरोपों की जांच शुरू की थी. यह मामला आय से अधिक संपत्ति और आपराधिक कदाचार के आरोपों पर आधारित जांच से जुड़ा हुआ है, जिसे यूपी विजिलेंस फाउंडेशन, लखनऊ ने दर्ज किया था.

ऐसा बताया गया था कि गायत्री प्रसाद प्रजापति ने उत्तर प्रदेश के खनन मंत्री के पद पर रहते हुए बेहिसाब संपत्तियां बनाई थीं और इसे पारिवारिक सदस्‍यों और करीबी लोगों के नाम पर खरीदा गया था. आरोप था कि गायत्री प्रसाद प्रजापति और उनके परिवार ने उस समय मंत्री पद और अधिकारों का दुरुपयोग करते हुए अकूत धन और संपत्ति हासिल कर ली थी.

Also Read: IPM: सब्जी फसलों के लिए प्रभावी और सुरक्षित विकल्प, लखनऊ में शुरू हुआ दीर्घकालीन प्रशिक्षण

Get real time updates directly on you device, subscribe now.