PFI पर यूपी ATS की बड़ी कार्रवाई, 50 हजार के दो इनामी गिरफ्तार
Sandesh Wahak Digital Desk : उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ता (ATS) ने प्रतिबंधित संगठन PFI (Popular Front of India) से जुड़े दो लोगों को कथित तौर पर कट्टरता फैलाने के आरोप में रविवार को वाराणसी से गिरफ्तार किया। एटीएस की ओर से जारी बयान में कहा गया कि दोनों आरोपियों पर 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
बयान के अनुसार, परवेज अहमद और रईस अहमद यूएपीए (Unlawful Activities Prevention Act) के 2022 के एक मामले में फरार थे और उनमें से प्रत्येक पर 50,000 रुपये का इनाम था।
एटीएस के अनुसार दोनों आरोपी वाराणसी में पीएफआई (PFI) की कट्टरपंथी विचारधारा को फैलाने में शामिल थे। ये दोनों भारतीय दंड संहिता और यूएपीए की विभिन्न धाराओं के तहत वाराणसी में दर्ज कुछ मामलों में वांछित थे।
पीएफआई (PFI) को गैर कानूनी गतिविधियों में शामिल होने के कारण पिछले साल केंद्र सरकार ने प्रतिबंधित कर दिया था। एटीएस (ATS) ने आरोप लगाया कि दोनों 2019 के सीएए/एनआरसी विरोध के दौरान राज्य के खिलाफ गतिविधियों में शामिल थे।
उत्तर प्रदेश के दो जिलों में आज रविवार को पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) से जुड़ी ताबड़तोड़ छापेमारियां हुईं। यूपी के कई शहरों में उत्तर प्रदेश एंटी टेरर स्क्वॉयड (एटीएस) ने ताबड़तोड़ छापेमारी की है। लखनऊ, मेरठ, मुरादाबाद, वाराणसी, आजमगढ़ समेत कई शहरों में एटीएस की टीमों ने एक साथ सर्च ऑपरेशन चलाया है।
गाजियाबाद और मेरठ में उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और एंटी टेरर स्क्वॉयड (एटीएस) की टीमों ने कुछ संदिग्ध लोगों को हिसारत में लिया है।
Also Read :- बाराबंकी : मौजाबाद की सरकारी जमीनों पर दबंगों का कब्जा, पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज