बलूचिस्तान में ट्रेन हाईजैक के बाद पाक सेना का बड़ा एक्शन, अफगान बॉर्डर पर 8 आतंकी ढेर

Sandesh Wahak Digital Desk: पाकिस्तान में आतंकी घटनाओं की बढ़ती श्रृंखला ने सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया है। हाल ही में बलूचिस्तान में जाफर एक्सप्रेस ट्रेन हाईजैक की घटना के बाद पाकिस्तान ने आतंकियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है। इसी क्रम में पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर बड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तानी सेना ने आठ आतंकियों को मार गिराया है।
मुठभेड़ के दौरान 8 आतंकि हुए ढेर
पाक सेना की यह कार्रवाई खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के अशांत उत्तरी वजीरिस्तान जिले के हसन खेल इलाके में हुई। इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) ने बताया कि सीमा पर घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकियों के एक समूह को सुरक्षा बलों ने देखा और मुठभेड़ के दौरान आठ आतंकियों को ढेर कर दिया गया, जबकि चार अन्य घायल हो गए।
इस संगठन से जुड़े थे मारे गए आतंकवादी
ISPR के अनुसार, मारे गए आतंकवादी प्रतिबंधित संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) से जुड़े ‘खवारिज’ थे। पाकिस्तान लंबे समय से अंतरिम अफगान सरकार से अपील करता रहा है कि वह सीमा के अपने हिस्से पर प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित करे, ताकि आतंकी तत्वों को पाकिस्तान में प्रवेश का मौका न मिले।
गौरतलब है कि मार्च के अंत में भी इसी तरह की एक कार्रवाई में पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने 16 आतंकियों को मार गिराया था। इसके बाद खैबर पख्तूनख्वा में हुई चार अलग-अलग मुठभेड़ों में 11 और आतंकवादी मारे गए थे।
बता दें कि नवंबर 2022 में टीटीपी द्वारा पाकिस्तान सरकार के साथ संघर्षविराम तोड़ने के बाद से आतंकी घटनाओं में भारी इजाफा हुआ है। बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा जैसे सीमावर्ती इलाकों में लगातार हमले हो रहे हैं, जिससे पाकिस्तान की आतंकरोधी नीति पर सवाल खड़े हो रहे हैं। अब यह देखना होगा कि पाकिस्तान की यह आक्रामक रणनीति आतंकी गतिविधियों पर कितनी लगाम लगा पाती है।
Also Read: अमेरिका में मंडराया खसरे का संकट! टीकाकरण की कमी ने बढ़ाई चिंता, बच्चों की हो रही मौतें