बरेली पुलिस की बड़ी कार्रवाई: मुठभेड़ में 4 पशु चोर गिरफ्तार, अवैध हथियार और नकदी बरामद

Sandesh Wahak Digital Desk: बरेली जिले के थाना भुता पुलिस ने एसओजी और सर्विलांस टीम के सहयोग से मुठभेड़ के दौरान पशु चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
इस कार्रवाई में एक अभियुक्त के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया, जबकि पुलिस टीम का एक सिपाही भी घायल हुआ। गिरफ्तार अपराधियों के पास से अवैध हथियार, नगदी, वाहन और अन्य सामान बरामद किए गए।
मुठभेड़ का विवरण
अपराधियों और अपराध नियंत्रण अभियान के तहत थाना भुता पुलिस ने एसओजी व सर्विलांस टीम के साथ ग्राम अधकटा जंगल में दबिश दी। पुलिस की चेतावनी पर अभियुक्तों ने जान से मारने की नीयत से पुलिस टीम पर फायरिंग की।
जवाबी कार्रवाई में अभियुक्त सूरजपाल के दाहिने पैर में गोली लग गई, जबकि फायरिंग में आरक्षी मोहित कुमार के बाएं हाथ में गोली लगी। दोनों घायलों को जिला चिकित्सालय बरेली भेजा गया।
आशुतोष शिवम, क्षेत्राधिकारी फरीदपुर, बरेली.
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम व विवरण
1. सूरजपाल पुत्र होरीलाल – निवासी ग्राम धर्मपुर, थाना हाफिजगंज, जिला बरेली (उम्र 47 वर्ष)
2. मो. जीशान पुत्र इकबाल अहमद – निवासी ग्राम डांगा, थाना जहानाबाद, जनपद पीलीभीत (उम्र 25 वर्ष)
3. मो. शानू पुत्र मो. रहीश अहमद – निवासी ग्राम मुड़िया जागीर, थाना देवरनियां, जनपद बरेली (उम्र 22 वर्ष)
4. मो. सैफ पुत्र कल्लू – निवासी ग्राम मुड़िया जागीर, थाना देवरनियां, जनपद बरेली (उम्र 20 वर्ष)
फरार अभियुक्त
1. मोहम्मद नवी पुत्र मो. रफी – निवासी ग्राम श्यामपुर गौटिया (उड़ला जागीर), थाना बिथरी चैनपुर, जिला बरेली
2. नईम पुत्र अंसार उर्फ अली जान – निवासी ग्राम पदारथपुर, थाना बिथरी चैनपुर, जिला बरेली
3. इकबाल अली पुत्र पप्पू शाह – निवासी ग्राम श्यामपुर गौटिया (उड़ला जागीर), थाना बिथरी चैनपुर, जिला बरेली
4. शरीफ पुत्र शब्बीर कुरैशी – निवासी फिरोजपुर, थाना शाही, जनपद बरेली
5. सोहिल पुत्र कल्लू – निवासी ग्राम देवरनिया मुड़िया, थाना देवरनिया, जनपद बरेली
बरामद सामान
-एक तमंचा 315 बोर (01 खोखा व 01 जिंदा कारतूस सहित)
-एक कुल्हाड़ी
-एक छुरी
-एक बांका और रस्सी
-20 हजार रुपये नगद
-चार मोबाइल फोन
-एक पिकअप वाहन (UP 26 T 9002)
-एक अर्टिगा कार (UP 25 EC 5396)
पंजीकृत मुकदमे
मु.अ.सं. 43/25 – धारा 109 बीएनएस, 3/25 आर्म्स एक्ट, 11 पशु क्रूरता अधिनियम, थाना भुता, जिला बरेली
अन्य दर्ज मुकदमे – थाना फरीदपुर, इज्जतनगर, नवाबगंज आदि में पशु चोरी, आर्म्स एक्ट व गैंगस्टर एक्ट से संबंधित कई मुकदमे
अपराधिक इतिहास (सूरजपाल)
सूरजपाल के खिलाफ विभिन्न थानों में कुल 24 मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें हत्या, आर्म्स एक्ट, चोरी, डकैती, गैंगस्टर एक्ट, पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामले शामिल हैं।
गिरफ्तार करने वाली टीम
-प्रभारी निरीक्षक श्री भारत सिंह – थाना भुता
-प्रभारी निरीक्षक श्री सुनील शर्मा – एसओजी टीम
-प्रभारी सर्विलांस उ.नि. सतेन्द्र सिंह – मय टीम
-उ.नि. श्री जितेन्द्र धामा – थाना भुता
-उ.नि. श्री देवेन्द्र विक्रम सिंह – थाना भुता
-उ.नि. श्री ब्रजेश कुमार – थाना भुता
-उ.नि. खेमपाल सिंह – थाना भुता
-उ.नि. चैनूराम – थाना भुता
-उ.नि. ऋषि मित्र – थाना भुता
-हे.का. अफजाल हुसैन – थाना भुता
-हे. का. मोहित कुमार – थाना भुता
-हे.का. राजवीर सिंह (चालक) – थाना भुता
-हे.का. संजीव कुमार (चालक) – थाना भुता
आपको बता दें कि पुलिस द्वारा फरार अभियुक्तों की तलाश की जा रही है। इस सफल कार्रवाई से पशु चोरी और अपराध पर प्रभावी रोकथाम की उम्मीद जताई जा रही है।
Also Read: UP Crime: लखनऊ पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर केस का किया पर्दाफाश, चार आरोपी गिरफ्तार