Bareilly News: अशरफ के साले सद्दाम और लल्ला गद्दी पर बड़ी कार्रवाई, 5.29 करोड़ की संपत्ति कुर्क

Sandesh Wahak Digital Desk: बरेली पुलिस प्रशासन ने मंगलवार को माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ के साले अब्दुल समद उर्फ सद्दाम और उसके सहयोगी मोहम्मद रजा उर्फ लल्ला गद्दी की संपत्ति कुर्क कर दी। गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने बारादरी थाना क्षेत्र के हरूनगला स्थित तीन बीघा जमीन को जब्त किया, जिसकी अनुमानित कीमत 5.29 करोड़ रुपये है।
15 दिन में कुर्की का आदेश
जिला मजिस्ट्रेट रविंद्र कुमार ने बताया कि एसएसपी की रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए एसडीएम सदर को 15 दिन के भीतर संपत्ति कुर्क करने के निर्देश दिए गए थे। सोमवार को दोनों आरोपियों को कुर्की का नोटिस तामील कराया गया था। इसके बाद मंगलवार दोपहर पुलिस और प्रशासन की टीम ने हरुनगला पहुंचकर उक्त संपत्ति पर कब्जा कर लिया।
संपत्ति का विवरण:
हरूनगला स्थित गाटा संख्या 530 व 531 (1.580 हेक्टेयर) में से 1/10 भाग यानी करीब तीन बीघा भूमि को गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम, 1986 की धारा (14) 1 के तहत राज्य सरकार के पक्ष में कुर्क किया गया।
सद्दाम और लल्ला गद्दी का आपराधिक गठजोड़
सद्दाम वर्तमान में बदायूं जेल में बंद है, जबकि लल्ला गद्दी हाल ही में जमानत पर रिहा हुआ है। जांच में सामने आया कि सद्दाम ने उमेश पाल हत्याकांड में अशरफ की मदद की थी और बरेली जेल में रहते हुए उसे तमाम सुविधाएं उपलब्ध करवाईं। लल्ला गद्दी स्थानीय राजनीति में पैर जमाने और अशरफ से इनाम पाने के इरादे से उसके लिए काली कमाई का निवेश करता था। उसने हरूनगला की विवादित जमीन में निवेश करवाने में अहम भूमिका निभाई।
जांच में ऐसे खुला मामला
जांच में सामने आया कि लल्ला गद्दी के इशारे पर सद्दाम ने हरूनगला की जमीन में पैसा लगाया। मामले की गहराई से जांच करने पर पता चला कि लल्ला गद्दी के साथी फुरकान ने सद्दाम को प्रॉपर्टी डीलर फरहद उर्फ गुड्डू से मिलवाया था।
शुरुआती योजना के तहत मुंशीनगर में फरहद के नाम से जमीन खरीदने की योजना थी, लेकिन बाद में लल्ला गद्दी ने तेजी दिखाते हुए इलियास और जाहिद के नाम से हरूनगला स्थित जमीन का इकरारनामा करा दिया। उसने फंसने के डर से बैनामा करने के बजाय एग्रीमेंट कराना उचित समझा।
पुलिस जांच के दौरान जब गिरोह के सदस्यों की संपत्तियों और बैंक खातों की गहराई से पड़ताल की गई, तब हरूनगला स्थित जमीन का मामला खुलकर सामने आया। इस मामले में प्रशासन द्वारा आगे भी सख्त कार्रवाई की संभावना है। पुलिस का कहना है कि आपराधिक गतिविधियों से अर्जित संपत्तियों को जब्त करने की कार्रवाई जारी रहेगी।
Also Read: Lucknow: ममता के ‘मृत्युकुंभ’ बयान पर विश्व हिंदू रक्षा परिषद ने फूंका पुतला, इस्तीफे की मांग