कौशाम्बी में बड़ा हादसा: पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 5 लोगों की मौत, सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए निर्देश

Explosion in Firecracker Factory in Kaushambi: प्रदेश के कौशाम्बी जिले के कोखराज थाना क्षेत्र में एक पटाखा फैक्ट्री में रविवार दोपहर भीषण विस्फोट हुआ। इस हादसे में पांच लोगों के मौत की सूचना है। तो वहीं इस घटना पर सीएम योगी ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।

मिली जानकारी के मुताबिक ये हादसा भरवारी कस्बे के वार्ड नंबर 23 में हुआ। इस हादसे में कई मजदूरों की मौत हो गई। विस्फोट इतना जबर्दस्त था का इसकी आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। जबकि अभी डेढ़ दर्जन मजदूरों के अंदर फंसे होने की सूचना है।

राहत और बचाव कार्य में पुलिस और फायर ब्रिगेड के लोग जुट  गए हैं। पटाखे के टुकड़े कई किलोमीटर दूर तक उड़कर पहुंच गए हैं। घटना भरवारी के खल्लाबाद इलाके में स्थित पटाखा फैक्ट्री में हुआ है।

पटाखा फैक्ट्री खलीलाबाद के रहने वाले शराफत अली की बताई जा रही है। शराफत अली समेत कई लोग झुलसे हैं। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया है।

Also Read: युवाओं के साथ ‘पाप’ करने वाले न घर के रहेंगे न घाट के : CM योगी 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.