हरदोई में बड़ा हादसा, झोपड़ी पर पलटा बालू भरा ट्रक, 8 लोगों की मौत

Hardoi Road Accident: प्रदेश के हरदोई जिले में उस वक्त बड़ा हादसा जब मल्लावां कोतवाली क्षेत्र में एक बालू से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में एक ही परिवार के आठ लोगों की मौत हो गई।

मल्लावां कस्बे में उन्नाव मार्ग पर चुंगी नंबर दो के पास सड़क किनारे नट बिरादरी के लोग सड़क किनारे झोपड़ी बनाकर रहते हैं। मंगलवार आधी रात के बाद कानपुर से हरदोई जा रहा बालू भरा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे अवधेश उर्फ बल्ला की झोपड़ी पर पलट गया।

इसकी जानकारी पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों और जेसीबी की मदद से ट्रक सीधा करने के बाद बालू हटवाई। लेकिन तब तक अवधेश उर्फ बल्ला (45), उसकी पत्नी सुधा उर्फ मुंडी (42), पुत्री सुनैना (11) , लल्ला(5) , बुद्धू (4), हीरो (22) उसका पति बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के कासुपेट निवासी करन (25) उसकी पुत्री कोमल उर्फ बिहारी (5) की मौत हो चुकी थी।

अवधेश की एक पुत्री बिट्टू घटना में घायल हुई है। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मल्लावां में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने ट्रक चालक बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के छिबरामऊ निवासी अवधेश और हेल्पर शहर कोतवाली क्षेत्र के अनंग बेहटा  निवासी रोहित को हिरासत में ले लिया है।

Also Read: Chandrababu Naidu Oath Ceremony: नायडू आज लेंगे CM पद की शपथ, पवन कल्याण बनेंगे…

 

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.