‘मुख्यमंत्री बदलने की चर्चा गलत…’, UP BJP में जारी सियासी हलचल के बीच भूपेंद्र चौधरी का बयान

Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी बीजेपी में पिछले काफी दिनों से जारी सियासी हलचल के बीच अब प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का बड़ा बयान सामने आया है।

भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि बीजेपी एक लोकतांत्रिक पार्टी है। इसमें सबको अपनी बात लोकतांत्रिक तरीके से रखने का अधिकार है। तो वहीं संपन्न हुए लोकसभा चुनाव पर बोलते हुए भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि हम अनुशासन से आगे बढ़ रहे हैं। नतीजे हमारी उम्मीद के हिसाब से नहीं आए। हम खामियों पर काम कर रहे हैं। इसके साथ ही भूपेंद्र चौधरी ने मुख्यमंत्री पद के बारे में बात करते हुए कहा सीएम बदलने की चर्चा गलत है।

बता दें कि एक दिवसीय जयपुर दौरे पर पहुंचे यूपी बीजेपी प्रमुख ने मीडिया से मुख़ातिब होते हुए आतंरिक कलह का खंडन किया है। जयपुर में भाजपा मुख्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि बीते लोकसभा चुनाव में परिणाम अपेक्षा के अनुसार नहीं आए।

उत्तर प्रदेश की जनता का भाजपा को आशीर्वाद मिलेगा : चौधरी

भूपेंद्र चौधरी ने यूपी उपचुनाव को लेकर कहा कि संगठन मजबूत स्थिति में है। उपचुनाव के लिए तैयार है। भाजपा के वरिष्ठ नेता संगठन की रचना पूरी कर पूरी तैयारी के साथ चुनाव में उतरेगी। उन्होंने कहा कि पूरा विश्वास है कि उत्तर प्रदेश की जनता का भाजपा को आशीर्वाद मिलेगा।

जहां एक ओर लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद मुख्यमंत्री लगातार समीक्षा बैठक कर रहे हैं। मंडल के सभी विधायकों, सांसदों और मंत्रियों को बुलाया जा रहा है। तो वहीं यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य प्रयागराज की समीक्षा बैठक में नहीं पहुंच रहे हैं। इनके अलावा लखनऊ मंडल की समीक्षा बैठक में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक भी नहीं पहुंच रहे हैं। दोनों डिप्टी सीएम अभी तक किसी भी समीक्षा बैठक में शामिल नहीं हुए हैं।

Also Read: अखिलेश का केशव प्रसाद मौर्या पर तंज, बोले- दिल्ली के वाईफाई का पासवर्ड बन गए है

Get real time updates directly on you device, subscribe now.