BHU UG Admission 2023: बीएचयू में एडमिशन प्रक्रिया हुई शुरू, ऐसे करें आवेदन

Sandesh Wahak Digital Desk : बनारस हिंदू विश्वविद्यालय और सम्बद्ध डिग्री कॉलेजों में संचालित होने वाले ग्रेजुएट लेवल कोर्सेस (BA, BSc, BCom, BALLB, BTech, BFA,) में वर्ष 2023 में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। वहीं उम्मीदवार विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट bhuonline.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं, वहीं बीएचयू यूजी एडमिशन 2023 के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 23 जुलाई है।

यह है आवेदन फीस

  • जनरल, OBC और EWS : 300 रुपये
  • SC, ST, PwD : 150 रुपये
  • पेड सीटों की सभी कैटेगरी के लिए : 700 रुपये

आवेदन से जुड़ी इन महत्वपूर्ण बातों को जरूर जानें

उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करते समय डॉक्यूमेंट्स की स्कैन/सॉफ्ट कॉपी को JPEG या PDF फॉर्मेट में अपलोड करना होगा।

वहीं इन डॉक्यूमेंट्स में स्टूडेंट्स की 10वीं, 12वीं की मार्कशीट/सर्टिफिकेट के साथ-साथ जाति प्रमाण-पत्र (जहां लागू हो), आयु प्रमाण-पत्र (जहां लागू हो), दिव्यांग प्रमाण-पत्र (जहां लागू हो), खेल से सम्बन्धित प्रमाण-पत्र (जहां लागू हो), CUET UG स्कोर कार्ड व अप्लीकेशन नंबर और पासपोर्ट साइज फोटो व सिग्नेचर शामिल हैं।

Also Read: Teacher Recruitment 2023: इस राज्य में होगी शिक्षकों की बंपर भर्ती, यह लोग कर सकते हैं अप्लाई

Get real time updates directly on you device, subscribe now.