सौरभ हत्याकांड पर बने भोजपुरी गाने ने मचाया बवाल, ‘ड्रम में राजा’ को हटाने की उठी मांग!

Sandesh Wahak Digital Desk: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री एक बार फिर विवादों में घिर गई है। इस बार मामला एक बेहद संवेदनशील और दर्दनाक घटना से जुड़ा है। मेरठ के चर्चित सौरभ हत्याकांड पर आधारित एक नया भोजपुरी गाना ‘ड्रम में राजा’ इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर ट्रेंड कर रहा है, लेकिन गलत कारणों से। इस गाने को लेकर लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है।
यूट्यूब पर ये विवादित गाना हुआ रिलीज़
6 अप्रैल को यूट्यूब चैनल Born Music Bhojpuri पर रिलीज हुए इस गाने को भोजपुरी सिंगर गोल्डी यादव ने गाया है। इसके बोल प्रिंस प्रियदर्शी ने लिखे हैं और संगीत प्रियांशु सिंह ने दिया है। वीडियो में पारुल यादव और गौरव कुशवाह नजर आ रहे हैं। गाने में जिस ‘ब्लू ड्रम’ का जिक्र है, वही ब्लू ड्रम सौरभ हत्याकांड का प्रतीक बन चुका है, जिससे आम जनता के मन में भय और दर्द की गहरी छवि जुड़ी हुई है।
गाने पर लोगों का फूटा गुस्सा
गाने की रिलीज के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। यूजर्स का कहना है कि एक बेहद दर्दनाक और संवेदनशील मामले का इस तरह मजाक बनाना बेहद शर्मनाक है। कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने भी इस गाने को हटाने की मांग की है।
गोल्डी यादव पर लोगों ने निकाली भड़ास
गोल्डी यादव पर लोगों ने जमकर भड़ास निकाली है और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग भी की जा रही है। अब तक यह वीडियो करीब 80 हजार बार देखा जा चुका है, लेकिन अब इसे लेकर नकारात्मक प्रतिक्रियाएं बढ़ती जा रही हैं।
बता दे, गाने को लेकर विवाद इस कदर बढ़ गया है कि निर्माता और यूट्यूब चैनल पर भी दबाव बनाया जा रहा है कि इस वीडियो को तुरंत हटाया जाए और पीड़ित परिवार से माफी मांगी जाए।
Also Read: New Release This Week: इस हफ्ते OTT पर धमाल मचाने आ रही हैं ये थ्रिलर्स फिल्में ! देखें क्या है खास