भीम आर्मी चीफ RLD के टिकट पर लड़ सकते हैं लोकसभा चुनाव !

Sandesh Wahak Digital Desk: अगामी लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश की राजनीति में उथल-पुथल मची हई है। असवरवादी नेता अपनी पकड़ मजबूत करने में लगे हुए है। इसी बीच RLD अध्यक्ष जयंत चौधरी का एक बयान सामने आया है, जिससे सियासी गलियारो में हलचल मची हुई है। दरअसल, उन्होंने कहा है कि भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद जल्द ही संसद के अंदर होंगे।

वहीं, अब उनके इस बयान से कयास लगाए जा रहे हैं कि चंद्रशेखर आजाद सपा-रालोद गठबंधन में आरएलडी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं। रालोद के टिकट पर चंद्रशेखर आजाद सहारनपुर सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। वहीं, पश्चिमी यूपी में रालोद का कई सीटों पर प्रभाव है और इन सीटों पर रालोद अपने उम्मीदवार भी उतार सकती है।

हालांकि अभी तक सपा-रालोद गठबंधन के बीच सीटों को लेकर कोई बंटवारा नहीं हुआ है। अब देखना ये है कि लोकसभा चुनाव में रालोद कितने सीटों पर चुनाव लड़ती है। हाल ही में जयंत चौधरी को लेकर चर्चा थी कि वह सपा मुखिया अखिलेश यादव को झटका देकर एनडीए में शामिल हो सकते हैं। हालांकि विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होकर उन्होंने इन सभी खबरों पर विराम लगा दिया है।

दिल्ली में जंतर-मंतर पर भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद का प्रदर्शन है और रालोद मुखिया जयंत चौधरी धरनास्थल पर पहुंचे हैं। भीम आर्मी चीफ के इस प्रदर्शन का मकसद दलितों और वंचितों की आवाज बुलंद करना है।

 

Also Read: हर घर जल योजना लंबे समय तक चले इसके लिए सभी को आगे आना होगा: सीएम योगी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.