Bharat Jodo Nyay Yatra: मुरैना के रास्ते कल MP में दाखिल होगी भारत जोड़ो यात्रा, जानिए क्या है रूट
Bharat Jodo Nyay Yatra: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ शनिवार को राजस्थान के धौलपुर जिले से मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में पहुंचेगी।
कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के नेता के.के. मिश्रा ने संवाददाताओं से कहा कि यात्रा शनिवार शाम को ग्वालियर पहुंचेगी, जिसके बाद राहुल एक रोड शो करेंगे।
उन्होंने कहा कि राहुल का हजीरा में एक जनसभा को संबोधित करने का कार्यक्रम है।
के.के मिश्रा ने कहा यात्रा शनिवार अपराह्न डेढ़ बजे राजस्थान के धौलपुर से मुरैना पहुंचेगी और छह मार्च तक मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से गुजरेगी। रविवार को राहुल मोरखेड़ा में आदिवासी समुदाय के सदस्यों के साथ बातचीत करेंगे। उन्होंने कहा कि यात्रा रविवार अपराह्न दो बजे शिवपुरी में प्रवेश करेगी, जिसके बाद गुना, राजगढ़, शाजापुर, उज्जैन धार और रतलाम जिलों से गुजरते हुए फिर से राजस्थान में प्रवेश करेगी।
पूर्वोत्तर में मणिपुर से शुरू हुई ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ (Bharat Jodo Nyay Yatra) 15 राज्यों से होकर 6,700 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद मुंबई में समाप्त होगी।
कांग्रेस नेता ने बताया कि ये यात्रा (Bharat Jodo Nyay Yatra) पांचवें दिन रतलाम के सैलाना से राजस्थान के बाड़मेर जिले की सीमा में प्रवेश करेगी। न्याय यात्रा दोपहर 1.30 बजे मुरैना जिले की सीमा में एंट्री करेगी। जबकि दो बजे पिपरई में देवपुरी बाबार के पास जेबी ढाबे पर योगेश यादव और सतेंद्र यादव को भारत जोड़ों न्याय यात्रा का ध्वज हस्तांतरण किया जाएगा। दोपहर ढाई बजे मुरैना में अंडर ब्रिज के पास रोड शो होगा। इसके बाद शाम 5 बजे ग्वालियर में हजरी चौक तक रोड शो होगा। इसके राहुल गांधी नुक्कड़ सभा को संबोधित करेंगे। ग्वालियर के गोल्डन लोटस गार्ड में रात्रि विश्राम होगा।
Also Read: ‘यूपी में जंगलराज की गारंटी’, कानपुर की घटना का जिक्र कर राहुल गांधी ने बोला सीएम योगी…