भारत जोड़ो न्याय यात्रा को मणिपुर में नहीं मिली अभी मंजूरी, कांग्रेस बोली- राजनीति न करें
Sandesh Wahak Digital Desk : कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 14 जनवरी से शुरू होगी, जहां मणिपुर के जिस ग्राउंड से ये यात्रा शुरू होनी है, उसके लिए राज्य सरकार ने मंजूरी नहीं दी है। वहीं पार्टी नेताओं ने राज्य के मुख्य सचिव विनीत जोशी से सोमवार को मुलाकात की तो उन्हें बताया गया कि मामला मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के पास है।
इस मामले में कांग्रेसी सांसद केसी वेणुगोपाल ने प्रतिक्रिया दी है, जहां उन्होंने कहा कि एक हफ्ते पहले ही प्रोग्राम की परमिशन के लिए आवेदन दे दिया गया था लेकिन अभी तक मंजूरी नहीं मिली है। वेणुगोपाल ने आगे कहा कि यह राजनीतिक यात्रा नहीं है, इसलिए सरकार को इसका राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए।
वहीं यात्रा का मकसद अशांत मणिपुर के लोगों के घावों को भरना और नफरत खत्म करके प्रेम का संदेश फैलाना है। वेणुगोपाल ने मणिपुर की स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि हम इस यात्रा की शुरुआत यहां का भविष्य सुनिश्चित करने के लिए कर रहे हैं।
मणिपुर से मुंबई तक 6,500 किमी की दूरी तय करने वाली यह ऐतिहासिक यात्रा युवाओं, महिलाओं, किसानों और गरीबों के लिए न्याय मांगती है। वहीं मणिपुर के लोग न्याय के हकदार हैं, क्योंकि देश के बाकी हिस्से मणिपुर की स्थिति देखकर दुखी हैं और मणिपुर के लोगों को न्याय की जरूरत है।
Also Read : देहरादून में क्लोरिन गैस का हुआ रिसाव, सांस लेने में तकलीफ के बाद इलाका खाली कराया गया