Bharat Band : डीजीपी प्रशांत कुमार ने परखी सुरक्षा व्यवस्था, हिंसा को लेकर दिए कड़े निर्देश
Bharat Band : डीजीपी प्रशांत कुमार ने यूपी में भारत बंद को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने कंट्रोल रूम के जरिये प्रदेश के अलग-अलग शहरों में भारत बंद के दौरान पुलिस प्रशासन की तैयारियों को देखा।
उन्होंने अधिकारियों को बंद की आड़ में सुरक्षा से खिलवाड़ करने वाले और असामाजिक तत्वों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए। डीजीपी ने कहा कि सोशल मीडिया पर भी पूरी निगरानी रखी जा रही है, इसपर दुष्प्रचार करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।
डीजीपी ने बताया कि बंद को शांतिपूर्ण एवं प्रजातांत्रिक तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस मुस्तैद हैं। फिलहाल पूरे प्रदेश में स्थिति नियंत्रण में है और संगठनों के ज्ञापन अधिकारियों द्वारा लिए जा रहे हैं।
डीजीपी मुख्यालय द्वारा जिलों को आठ कंपनी केंद्रीय सुरक्षा बल मुहैया कराया गया है। जिलों में भी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी लगातार भ्रमण कर रहे हैं। जो भी उपद्रवी तत्व गड़बड़ी फैलाने की कोशिश करेंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें – AIIMS निदेशक ने डॉक्टरों से की ड्यूटी पर वापस लौटने की अपील, लिखा लेटर