Lucknow: अपने नए शो के प्रमोशन के लिए लखनऊ पहुंचे भरत-आयुषी, नवाबी ज़ायके का उठाया लुत्फ़

Sandesh Wahak Digital Desk: ज़ी टीवी का हाल ही में लॉन्च हुआ फिक्शन शो ‘जाने अनजाने हम मिले’ अपनी दिलचस्प कहानी के चलते सुर्खियों में है. यह शो रीत और राघव का सफर दिखाता है, जो शादी की एक प्राचीन परंपरा ‘आटा साटा’ का हिस्सा बनते हैं.

Jaane Anjaane Hum Mile

इस रिवाज को ज्यादा नहीं जाना जाता है. लेकिन ये परंपरा राजस्थान और गुजरात के कुछ क्षेत्रों में आज भी प्रचलित है. इस रस्म में एक परिवार की बेटी का विवाह दूसरे परिवार में होता है. जबकि उस दूल्हे की बहन का विवाह दुल्हन के भाई से होता है. इस प्रकार, दोनों परिवार एक गहरे और आपसी रिश्ते में बंध जाते हैं. जहां दोनों परिवारों की खुशियां एक-दूसरे पर निर्भर होती हैं.

ज़ी टीवी का नया शो ‘जाने अनजाने हम मिले’ ऐसे रिश्तों की उलझनों को बारीकी से सामने लाता है. जो ‘आटा साटा विवाह’ से जुड़े होते हैं. इस शो में एक अनोखा सवाल उठाया गया है. क्या फर्ज से बंधा रिश्ता प्यार में बदल सकता है?

आपको बता दें कि ज़ी टीवी पर हर सोमवार से शुक्रवार रात 9:30 बजे प्रसारित होने वाले इस शो में दो दिलचस्प किरदारों, रीत और राघव, को पेश किया गया है. रीत का किरदार आयुषी खुराना निभा रही हैं, जोकि ग्यालियर की एक कड़े उसूलों वाली आत्मनिर्भर पत्रकार है. जो समाज की स्थापित परंपराओं को चुनौती देती है. वो प्यार के लिए नहीं बल्कि अपने भाई के भविष्य की खातिर ‘आटा साटा’ के इस रिश्ते में बंधने की तैयार होती है.

रीत के अपोजिट हैं राधव. जिनका किरदार भरत अहलावत निभा रहे हैं. राधव एक सफल कंस्ट्रक्शन बिज़नेस चलाते हैं. जो अपनी बहन उन्नति से बेहद प्यार करते हैं. वो अपनी बहन का भविष्य सुरक्षित रखने के लिए ‘आटा साटा की परंपरा को अपनाने का फैसला करते हैं. और रीत से शादी का प्रस्ताव रखते हैं.

इस तरह, रीत एक तरह से उनकी बहन की सुरक्षा की गारंटी बन जाती है. ताकि उन्नति की शादीशुदा जिंदगी में कोई परेशानी आने पर रीत को उसकी जवाबदारी लेनी पड़े.

मुंबई में शो के सफल लॉन्च इवेंट और प्रीमियर एपिसोड को जबर्दस्त रिस्पॉन्स मिलने के बाद, शो के मुख्य कलाकार आयुषी खुराना और भरत अहलावत नवाबों के शहर लखनऊ पहुंचे.

इस सफर का मकसद न सिर्फ लखनऊ के दर्शकों, फैंस और मीडिया से जुड़ना था. बल्कि शो की अनोखी कहानी और अपने किरदारों की अलक पेश करना भी था. उन्होंने शहर की कुछ मशहूर जगहों का दौरा किया. लोकल खाने का स्वाद चखा और अपनी उपस्थिति से सभी को प्रभावित किया.

Also Read: Who is Sohail Pasha: सलमान खान को धमकी देने वाले म्यूजिक डायरेक्टर सोहेल पाशा की गिरफ्तारी, जानें कौन है ये शख्स?

Get real time updates directly on you device, subscribe now.