Bhankrota Fire Accident: जयपुर की खौफनाक सुबह, बम जैसा धमाका और बिछ गईं लाशें
Bhankrota Fire Accident CNG Truck Blast: राजस्थान के जयपुर में आज (शुक्रवार) की सुबह एक खौफनाक शुरुआत लेकर आई. जब एक बड़े सड़क हादसे और जोरदार ब्लास्ट ने करीब 50 लोगों को अपनी चपेट में ले लिया.
दरअसल, जयपुर की अजमेर रोड के पास एक सीएनजी ट्रक की दूसरे ट्रक से टक्कर हो गई, जिसके बाद धमाका हुआ और चारों तरफ आग फैल गई. इस हादसे में 6 लोग जिंदा जल कर मर गए. जबकि करीब 40 से ज्यादा लोग झुलस गए हैं. इतना ही नहीं, 40 गाड़ियां भी जल कर खाक हो गई हैं. इन गाड़ियों में सवारियां थीं, जिन्होंने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई.
आपको बता दें कि जयपुर-अजमेर हाईवे पर एक सीएनजी टैंकर में ब्लास्ट हो गया. ब्लास्ट की वजह से 6 लोगों की मौत हो गई. वहीं, 30 लोग झुलस गए हैं. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार (20 दिसंबर) सुबह करीब 5:30 बजे एक सीएनजी से भरा टैंकर दूसरे ट्रक से टकरा गया, जिसके बाद टैंकर में आग लग गई.
पुलिस ने बताया कि हादसा शुक्रवार (20 दिसंबर) सुबह भांकरोटा इलाके में जयपुर-अजमेर हाईवे पर हुआ. रोड पर बने एक पेट्रोल पंप के पास सीएनजी टैंकर और ट्रक में भिड़ंत हो गई, जिसकी वजह से टैंकर में आग लग गई. आग ने देखते ही देखते हाईवे किनारे पाइप फैक्ट्री, सड़क से गुजर रहे 40 वाहन, पेट्रोल पंप के एक हिस्से को भी अपनी चपेट में ले लिया. भीषण अग्निकांड के बाद मौके पर चीख पुकार मची हुई है. पुलिस और दमकलकर्मी जले हुए वाहनों में शवों को ढूंढने में लगे हैं.
मानसिंह अस्पताल में घायलों का हो रहा इलाज
हाईवे से गुजर रही सवारियों से भरी एक स्लीपर बस भी आग की चपेट में आ गई. ऐसे में कुछ लोगों ने बस से उतर कर अपनी जान बचा ली. वहीं, कई लोग इसका शिकार हो गए. हादसे में घायल लोगों को सिविल डिफेंस की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू किया और मानसिंह अस्पताल में भेजा. हाईवे पर मौजूद लोगों ने बताया कि जब सीएनजी टैंकर में ब्लास्ट हुआ तो ऐसा लगा कि जैसा बम धमाका हुआ है.
घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
मौके पर फायर ब्रिगेड की 20 गाड़ियों की मदद से आग को बुझाने की कोशिश की जा रही है. हाईवे पर वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है. आग की वजह से आसमान में काले धुएं का गुबार बन गया है, जो कई किलोमीटर दूर से दिखाई दे रहा है. घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
घायलों को इलाज पर रखे हुए हैं निगरानी
हादसे की जानकारी मिलते ही राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना और डॉक्टरों से जानकारी ली है. इसके अलावा चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह एसएमएस अस्पताल पहुंचे. डॉक्टर घायलों के इलाज पर निगरानी रखे हुए हैं.