हॉकी का फाइनल मैच देखने पेरिस जाना चाहते थे भगवंत मान, केंद्र ने नहीं दी इजाजत

Sandesh Wahak Digital Desk : भारतीय हॉकी टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है। टीम का हौसला बढ़ाने के लिए ही पंजाब के सीएम भगवंत मान पेरिस जाना चाहते थे। लेकिन विदेश मंत्रालय ने सुरक्षा कारणों का हवाला देकर इससे इनकार कर दिया है।

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ओलंपिक मैच में हॉकी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने नहीं जा पाएंगे। भारतीय हॉकी टीम ऑस्ट्रेलिया को हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है और सीएम मान क्वार्टर फाइनल देखने के लिए पेरिस जाना चाहते थे।

लेकिन सूत्रों के अनुसार सुरक्षा कारणों का हवाला देकर केंद्र की तरफ से उनकी विजिट को मंजूरी नहीं दी गई है। जानकारी के अनुसार सीएम मान को 3 से 9 अगस्त तक पेरिस जाना था और इसके लिए विदेश मंत्रालय से मंजूरी मांगी गई थी। अब केंद्र की तरफ से मुख्यमंत्री कार्यालय को जानकारी दी गई कि इस यात्रा के लिए अनुमति नहीं दी गई है।

उच्च स्तर के राजनेताओं को विदेश यात्रा के लिए विदेश मंत्रालय से इजाजत लेनी होती है, लेकिन सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए विदेश मंत्रालय ने सीएम मान को पेरिस जाने की मंजूरी देने से इनकार कर दिया है।

इस वक्त ओलंपिक के चलते पेरिस में संभावित खतरों को देखते हुए मुख्यमंत्री के दौरे के लिए कड़ी सुरक्षा की जरूरत है, लेकिन इतने कम समय में जैड प्लस सुरक्षा की व्यवस्था नहीं की जा सकती। इस वजह से सीएम मान को पेरिस जाने की अनुमति नहीं दी गई है।

भगवंत मान ने खिलाड़ियों से कहा- मैं आपके साथ हूं

वहीं सीएम भगवंत मान ने भारतीय हॉकी टीम के कप्तान से बात की और कहा कि मैं आपका हौसला बढ़ाने के लिए आना चाहता था लेकिन मुझे राजनीतिक मंजूरी नहीं मिली। मैं क्वार्टर फाइनल में जाने की योजना बना रहा था लेकिन केंद्र सरकार ने कहा कि मैं नहीं जा सकता। मैं पेरिस नहीं आ पाऊंगा लेकिन मैं आपके साथ हूं।

 

Also Read : अयोध्या गैंगरेप केस: सपा नेता पर योगी सरकार का एक्शन, बेकरी पर चला बुलडोजर, संपत्ति की हो रही पैमाइश

Get real time updates directly on you device, subscribe now.