Bhadohi: सपा MLA जाहिद बेग ने कोर्ट में किया सरेंडर, नौकरानी की मौत के मामले में हैं आरोपी

Bhadohi News: यूपी के भदोही के सपा विधायक जाहिद जमाल बेग ने सीजेएम अदालत भदोही में गुरुवार को आत्मसमर्पण किया। जाहिद बेग नौकरानी की मौत के मामले में मुख्य आरोपी बनाए गए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार आत्मसमर्पण करने पहुंचे विधायक जाहिद बेग की कचहरी गेट के सामने पुलिस की टीम के साथ धक्का मुक्की भी हुई। अदालत के अंदर पहुंचते ही विधायक बेहोश होकर गिर गए। इसके बाद उन्हें किसी तरह होश में लाया गया। जिसके बाद कोर्ट के अंदर बयान दर्ज कराने पहुंचे।

आपको बता दें कि विधायक आवास पर किशोरी की सुसाइड किये जाने के बाद सपा विधायक जाहिद जमाल बेग व उनकी पत्नी सीमा बेग पर किशोरी को आत्महत्या के लिए उकसाने और बंधुआ मजदूरी, बाल श्रम समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

मुकदमा दर्ज होने की जानकारी होते ही विधायक व उनकी पत्नी आवास छोड़कर लापता हो गए थे। मामले में पुलिस उनके बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। इधर, गुरुवार को विधायक ने कोर्ट पहुंचकर सरेंडर कर दिया।

Also Read: ‘रामभक्तों के खून से रंगे है सपा के हाथ’, मिल्कीपुर में अखिलेश यादव पर CM योगी का निशाना

Get real time updates directly on you device, subscribe now.