भदोही प्रधानाचार्य हत्याकांड: 50 हजार रुपये के इनामी फरमूद को एसटीएफ ने लखनऊ से दबोचा

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने भदोही जिले में प्रधानाचार्य योगेंद्र बहादुर सिंह की दिनदहाड़े हत्या के मामले में वांछित 50,000 रुपये के इनामी अभियुक्त फरमूद को लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया है।
फरमूद, पुत्र स्वर्गीय मासूक उर्फ मासूम, प्रतापगढ़ जिले के लीलापुर थाना क्षेत्र के दानीपट्टी (प्यारे का पुरवा) गांव का निवासी है। वह लंबे समय से फरार था और इस हत्याकांड के बाद से पुलिस की रडार पर था।
गिरफ्तारी का विवरण
-स्थान: फनमॉल के पास, गोमतीनगर थाना क्षेत्र, लखनऊ
-तारीख एवं समय: 30 जनवरी 2025, शाम 7:00 बजे
-गिरफ्तार करने वाली टीम: एसटीएफ लखनऊ की विशेष इकाई
कैसे हुई गिरफ्तारी?
एसटीएफ को जानकारी मिली थी कि प्रदेश में इनामी अपराधी सक्रिय हैं और कई जिलों में अपराधों को अंजाम दे रहे हैं। इस पर विशेष टीमें गठित कर ऑपरेशन शुरू किया गया।
पुलिस उपाधीक्षक धर्मेश कुमार शाही के नेतृत्व में अभिसूचना संकलन किया गया और गुप्त सूचना के आधार पर फरमूद को लखनऊ के गोमतीनगर इलाके में फनमॉल के पास से दबोच लिया गया।
अभियुक्त फरमूद का आपराधिक इतिहास
फरमूद पर कई संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या, लूट, और अवैध हथियार रखने जैसे अपराध शामिल हैं।
आपको बता दें कि इससे पहले, प्रधानाचार्य की हत्या में शामिल अन्य दो आरोपी शकील और आशीष को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था। मुठभेड़ के दौरान शकील के पैर में गोली लगी थी। पुलिस ने उनके पास से बिना नंबर की बाइक, एक तमंचा, दो कारतूस और अन्य सामान बरामद किया था।
पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी
एसटीएफ अधिकारियों के अनुसार, फरमूद से पूछताछ के बाद कई अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं, जिनके आधार पर आगे की जांच की जा रही है। अपराधियों के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा, जिससे प्रदेश में कानून-व्यवस्था को और मजबूत किया जा सके। फरमूद को अब भदोही पुलिस को सौंप दिया गया है, जहां उसके खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Also Read: Lucknow Crime: जीजा-साले ने पुलिस पर की फायरिंग, एनकाउंटर में एक बदमाश घायल