बर्नार्ड अरनॉल्ट दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति, मस्क को छोड़ा पीछे
Bernard Arnault World Richest Person : एलन मस्क अब दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी नहीं हैं, फ्रांसीसी अरबपति और लुई वितॉ मोएट हेनेसी (LVMH) के सीईओ बर्नार्ड अरनॉल्ट उन्हें पीछे छोड़कर पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। इस खबर के बाद टेस्ला के शेयरों में गिरावट के कारण मस्क की नेटवर्थ में कमी आई है।
फोर्ब्स की रियल टाइम बिलेनियर्स लिस्ट के अनुसार अरनॉल्ट की नेटवर्थ अब 207 बिलियन डॉलर (करीब 17.20 लाख करोड़ रुपए) है जबकि एलन मस्क की नेटवर्थ 204 बिलियन डॉलर (करीब 16.96 लाख करोड़ रुपए) है। इसके साथ ही जेफ बेजोस करीब 15.04 लाख करोड़ रुपए की नेटवर्थ के साथ तीसरे नंबर पर है।
आपको बता दें भारत का कोई भी बिलेनियर इस लिस्ट में टॉप टेन में शामिल नहीं है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी 104 बिलियन डॉलर (करीब 8.64 लाख करोड़ रुपए) की नेटवर्थ के साथ 11वें स्थान पर हैं। वहीं गौतम अडाणी लिस्ट में 16वें नंबर पर हैं, जहां उनकी नेटवर्थ 75 बिलियन डॉलर (6.23 लाख करोड़ रुपए) है।
बात करें अगर बर्नार्ड अरनॉल्ट के बारे में तो इन्हें मॉडर्न लग्जरी फैशन इंडस्ट्री का गॉडफादर माना जाता है। यह दुनिया के सबसे बड़े फैशन ग्रुप लुई वितॉ मोएट हेनेसी () के फाउंडर, चेयरमैन और सबसे बड़े शेयरहोल्डर हैं। बर्नार्ड का ग्रुप मार्केट कैप के लिहाज अपने नजदीकी कॉम्पिटिटर केरिंग से करीब चार गुना ज्यादा बड़ा है।
Also Read : फ्लिपकार्ट के फाउंडर बिन्नी बंसल ने बोर्ड से दिया इस्तीफा, सामने आ रही यह वजह