Bengal News : रेलवे स्टेशन पर पानी की टंकी गिरी, 15 लोग हुए घायल, 3 की हालत गंभीर
Sandesh Wahak Digital Desk : पश्चिम बंगाल के बर्द्धमान रेलवे स्टेशन पर पानी की टंकी प्लेटफॉर्म पर गिर गई, जहां इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई। वहीं 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए, इनमें तीन की हालत गंभीर है। वहीं सभी लोग प्लेटफॉर्म पर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। घटना के बाद रेलवे के अधिकारी और सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे और टंकी के नीचे दबे लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम भी रेस्क्यू के लिए पहुंची।
सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया है। रेलवे ने बताया कि पानी की टंकी स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 और 3 पर गिरी, जहां टंकी का कुछ हिस्सा रेलवे ट्रैक पर भी गिरा। इससे वहां पड़े पत्थर उछलकर पैसेंजर्स को लग गए, कई लोग घायल हुए। प्लेटफॉर्म नंबर 2 और 3 पर फिलहाल रेल सेवाएं रोक दी गई हैं।
प्लेटफॉर्म नंबर 1 और 4 पर ट्रेन चल रही हैं। इस घटना के बाद रेलवे ने 3 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है, वहीं मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि पानी के टंकी की क्षमता 53 हजार गैलन की है। यह टंकी काफी पुराना था। जिस वजह से इसके टूटने की आशंका जताई जा रही है।
Also Read : संसद में घुसे अनजान शख्स की सांसदों ने की खूब पिटाई, सामने आया पहला वीडियो