Ben Stokes On DRS: करारी हार के बाद बेन स्टोक्स ने DRS को ठहराया ज़िम्मेदार, गिनाई खामियां
Ben Stokes On DRS: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में रोहित ब्रिगेड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अंग्रेजों को चारो खाने चित्त कर दिया. इस जीत के बाद जहाँ टीम इंडिया में ज़बरदस्त उत्साह है. वहीँ, दूसरी ओर इस शर्मनाक हार के बाद इंग्लिश टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने अजीबोगरीब बयान दिया है.
कप्तान स्टोक्स का मानना है कि उनकी टीम के खिलाफ कुछ गलत फैसले लिए गए हैं. DRS प्रणाली में ‘अंपायर्स कॉल’ एक ऐसा पहलू है जिस पर लंबे समय से बहस चल रही है. कई क्रिकेट हस्तियां चाहती हैं कि ICC इसे हटा दे.
बेन स्टोक्स ने दूसरी पारी में जैक क्राउली के LBW आउट होने का उदाहरण देते हुए भी यही सुझाव दिया है. उन्होंने कहा कि इससे हो रही गलती के दायरे को समझने के लिए तकनीक निर्माण करने वाले लोगों के साथ उन्होंने बातचीत भी की है.
बेन स्टोक्स ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि जब रिप्ले हुआ तो हम जैक के DRS के बारे में कुछ स्पष्टता चाहते थे. रीप्ले में गेंद स्पष्ट रूप से स्टंप को मिस कर रही थी. इसलिए जब इसे अंपायर का कॉल दिया गया और गेंद वास्तव में स्टंप से नहीं टकराई, तो हम थोड़ा हैरान थे. इसलिए हम हॉक-आई के लोगों से कुछ स्पष्टता चाहते थे. इस पर उन्होंने जवाब दिया कि गेंद स्टंप को लग रही थी. लेकिन प्रोजेक्शन था जो गलत था। मुझे नहीं पता कि इसका क्या मतलब है, लेकिन कुछ गड़बड़ी जरूर हुई।
अंपायर कॉल खत्म करने के पक्ष में कप्तान स्टोक्स
स्टोक्स ने कहा कि यहां जो कुछ हुआ उस पर मैं दोष नहीं दे रहा हूं, जैसा कि मैंने पिछले सप्ताह नहीं किया. यह सिर्फ ऐसा है कि… क्या चल रहा है?’ राजकोट टेस्ट में इंग्लैंड को ब-मुश्किल रिव्यू में सफलता मिल रही थी. और स्टोक्स का मानना है कि डीआरएस प्रणाली के कुछ हिस्सों को बदलने की जरूरत है.
वह चाहते हैं कि ‘अंपायर कॉल’ के नियम में बदलाव सबसे पहले हो. उन्होंने कहा कि इस मैच में अंपायरों के तीन फैसले हमारे खिलाफ गए. यह डीआरएस का हिस्सा है. आप या तो सही हैं या गलत हैं। दुर्भाग्य से, हमारे खिलाफ गलती हुई. मैं ऐसा नहीं कह रहा हूं और न ही कभी कहूंगा कि यही कारण है कि हमने यह मैच गंवा दिया क्योंकि 500 रन बहुत रन होते हैं.
हार के बाद DRS पर दोष
इंग्लैंड के कप्तान ने यह भी स्पष्ट किया कि वह अपनी टीम की हार का दोष तकनीक पर नहीं लगा रहे हैं, लेकिन चाहते हैं कि डीआरएस प्रणाली अधिक मजबूत हो. उन्होंने कहा कि यह ऐसा कुछ नहीं है, जिसे आप खेल के परिणाम के लिए वजह मानते हैं. कई बार जब आप उन फैसलों के गलत छोर पर होते हैं तो दुख होता है, लेकिन यह खेल का हिस्सा है. आप चाहते हैं कि फैसले आपके पक्ष में जाएं. कभी-कभी ऐसा होता है और कभी-कभी नहीं.
बता दें कि राजकोट में तीसरे टेस्ट में भारत ने 434 रन की जीत हासिल करते हुए पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है.