Ben Stokes Fastest Fifty: बेन स्टोक्स ने तोड़ा 43 साल पुराना रिकॉर्ड, वेस्टइंडीज़ के खिलाफ गरजा बल्ला
Ben Stokes Fastest Fifty: इंग्लैंड टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है. तीसरे टेस्ट मैच में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है. दरअसल, इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज़ को 10 विकेट से हरा दिया है. तीसरे टेस्ट में जीत के साथ इंग्लैंड ने टेस्ट सीरीज़ में वेस्टइंडीज़ को 3-0 से क्लीन स्वीप किया है.
तीसरे टेस्ट में जीत के साथ इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने सबसे तेज़ फिफ्टी बनाने का रिकॉर्ड भी बना दिया है. स्टोक्स ने 43 साल पुराना रिकॉर्ड चकनाचूर किया है. स्टोक्स की शानदार और ताबड़तोड़ फिफ्टी की बदौलत इंग्लैंड ने 10 विकेट से जीत दर्ज की है.
बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेले गए तीसरे टेस्ट की आखिरी पारी में लक्ष्य का पीछा करते हुए स्टोक्स ने 24 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया था. यह इंग्लैंड की तरफ से सबसे कम गेंदों में लगाई जाने वाली टेस्ट फिफ्टी बन गई. इससे पहले यह रिकॉर्ड इयान बॉथम के नाम पर दर्ज था. बॉथम ने करीब 43 साल पहले 1981 में भारत के खिलाफ दिल्ली में खेले गए टेस्ट मैच में 28 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था.
वहीं, अगर ओवरऑल टेस्ट की सबसे तेज़ फिफ्टी की बात की जाए, तो पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज़ मिस्बाह उल हक का नाम सबसे ऊपर दिखाई देता है. मिस्बाह ने 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में 21 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था. इस लिस्ट में दूसरा नाम ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर का है, जिन्होंने 2017 में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट में 23 गेंदों में फिफ्टी पूरी की थी.
टेस्ट में सबसे तेज़ फिफ्टी
21 गेंद – मिस्बाह-उल-हक (पाकिस्तान) बनाम ऑस्ट्रेलिया, अबू धाबी, 2014
23 गेंद – डेविड वार्नर (ऑस्ट्रेलिया) बनाम पाकिस्तान, सिडनी, 2017
24 गेंद – जैक्स कैलिस (दक्षिण अफ्रीका) बनाम जिम्बाब्वे, केप टाउन, 2005
24 गेंद – बेन स्टोक्स (इंग्लैंड) बनाम वेस्टइंडीज, एजबेस्टन, 2024
25 गेंद – शेन शिलिंगफोर्ड (वेस्टइंडीज) बनाम न्यूजीलैंड, किंग्स्टन, 2014
स्टोक्स और डकेट की ओपनिंग जोड़ी ने इंग्लैंड को दिलाई जीत
आपको बता दें कि वेस्टइंडीज़ के खिलाफ तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड को जीत के लिए सिर्फ 81 रनों का लक्ष्य मिला था. इस लक्ष्य को बेन स्टोक्स और बेन डकेट की ओपनिंग जोड़ी ने सिर्फ 7.2 ओवर में 87 रन बनाकर पूरा कर लिया था. इस दौरान स्टोक्स ने 28 गेंदों में 9 चौके और 2 छक्कों की मदद से 57* और डकेट ने 16 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 25* रन स्कोर किए थे. बेन स्टोक्स ने 203.57 और 156.25 के स्ट्राइक रेट रन बनाए थे.