लोकसभा चुनाव से पहले यूपी में फूलन देवी को लेकर सियासत तेज, संजय निषाद बोले- हत्याकांड की हो जांच
Sandesh Wahak Digital Desk : लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मत्स्य मंत्री डॉ. संजय निषाद ने कहा कि 37 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए हमारा संगठन तैयार है। हम अपने सिंबल पर चुनाव लड़ेंगे।
उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं भाजपा 2019 के चुनाव में जिन सीटों पर हारी थी वो सभी हमें दे दे। हम उन्हें जीतकर दिखा देंगे। डॉ. संजय निषाद ने मीडिया को संबोधित करते हुए लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर अपनी पार्टी की तैयारियों पर चर्चा की।
उन्होंने कहा कि निषाद पार्टी उत्तर प्रदेश के अलावा दूसरे राज्यों में भी विस्तार कर रही है जिससे पार्टी को मजबूती मिलेगी और भविष्य में पार्टी दूसरे राज्यों में भी चुनाव लड़ेगी। उन्होंने बताया कि बीते दिन वह छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के दौरे पर थे। वहां पार्टी के विस्तार को लेकर निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की साथ ही निषाद पार्टी द्वारा आयोजित केवट सम्मेलन में भी शिरकत की।
निषाद ने बताया कि छत्तीसगढ़ के भाजपा प्रभारी ओम माथुर और प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ से भी भाजपा मुख्यालय रायपुर में मुलाकात हुई है। निषाद पार्टी ने भाजपा छत्तीसगढ़ को अपनी मंशा स्पष्ट कर दी है कि आगामी चुनाव में निषाद पार्टी गठबंधन में चुनाव लड़ना चाहती है।
सीबीआई करे फूलन देवी की हत्या की जांच
निषाद पार्टी के अध्यक्ष व योगी सरकार के मंत्री डा. संजय निषाद ने केंद्र व राज्य सरकार को पत्र लिखकर फूलन देवी की हत्या की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है। पत्र में फूलन देवी की संपत्ति को कब्जे से मुक्त करा कर उनकी माता को देने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही फूलन देवी के नाम पर सेल्फ डिफेंस सेंटर खोलने की मांग भी पत्र में की गई है।
Also Read : MP चुनाव को लेकर बसपा की समीक्षा बैठक, अब सरकार में शामिल होंगी…