लॉन्च से पहले Tata की इस EV गाड़ी की जानकरी हुई लीक, फुल चार्ज पर तय करेगी 600 Km का सफर
Tata Cars : इलेक्ट्रिक गाडियों की डिमांड ग्राहकों के बीच दिन भर दिन तेजी से बढ़ती जा रही है. ग्राहकों की इस डिमांड को ध्यान में रखते हुए ऑटो कंपनियां नए-नए मॉडल्स की इलेक्ट्रिक गाड़ियों को मार्केट में लॉन्च कर रही है.
इसी बीच टाटा मोटर्स जिसका इस वक्त इलेक्ट्रिक सेगमेंट में दबदबा है, अपनी Curvv SUV के साथ कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में मार्केट में आने के लिए तैयार है. यह ICE और EV दोनों फॉर्मेट में ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगी.
इस SUV को मार्केट में ग्राहकों के लिए 7 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा. लेकिन अपने लॉन्च से पहले ही इसकी कई अहम जानकारियां लीक हो गई है.
जाने, कैसी होगी बैटरी?
टाटा की दूसरी गाड़ियों की तरह ही Curvv EV के भी दो वेरिएंट होंगे: स्टैंडर्ड और लॉन्ग रेंज वेरिएंट. स्टैंडर्ड वेरिएंट में 40.5 Kwh की बैटरी मिलेगी, जो कि 465 किलोमीटर की अधिकतम रेंज देगी.
वहीं लॉन्ग रेंज वेरिएंट में 55 kwh की बैटरी मिलेगी, जो कि एक बार चार्ज करने पर 600 किलोमीटर तक की रेंज ग्राहकों को देगी.
हालांकि इसे अभी लॉन्च नहीं किया गया है, इसलिए टाटा मोटर्स की तरफ इस SUV के केबिन के बारे में कोई जानकारी मौजूद नहीं है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इसका केबिन नेक्सन ईवी की तरह ही होगा.
वही फीचर्स की बात करें तो, इसमें आपको 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्पले, फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, पैनोरमिक सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा, प्रीमियम म्यूजिक सिस्टम जैसे बहुत से फीचर्स आपको गाड़ी में मिलेंगे.
क्या होगी कीमत
ऐसा माना जा रहा है कि इस SUV के ICE वेरिएंट की कीमत 11 लाख रुपये से शुरू होगी. वहीं बैटरी से चलने वाली SUV की कीमत 20 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होने की संभावना है.