Lok Sabha Election से पहले अखिलेश यादव ने खेला नया दांव, पीएम मोदी से कर दी ये बड़ी मांग
UP Politics: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) को लेकर समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव ने किसानों के मुद्दे पर नया दांव खेला है। जो यूपी में बीजेपी की मुश्किलें बढ़ा सकती है।
दरअसल अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से किसानों के कर्ज माफी की मांग की है। सपा प्रमुख ने कहा कि ‘जब उद्योगपतियों का 10 लाख करोड़ का कर्ज माफ कर सकते हो, जबसे नोटबंदी हुई है बैंके भरी पड़ी हैं पैसे से, इसलिए समाजवादी पार्टी इस पक्ष में है कि किसानों का कर्ज माफ हो’।
लोकसभा चुनाव को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि ‘चुनाव आ गया है 100 दिन भी नहीं बचे हैं, इसलिए पूरी तैयारी के साथ समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता, संगठन के संभी पदाधिकारी एकसाथ मिलकर काम करेंगे। यूपी में समाजवादी पार्टी की सबसे अहम भूमिका रहेगी। सपा की नीतियों और कामों को जनता तक पहुंचाने का काम करेंगे।
"आपको पता होगा देश के प्रधानमंत्री ने कहा बुंदेलखंड में मिसाइल बनेगी, टैंक बनेंगे, क्या बना है? जितना समाजवादियों की सरकार में अच्छे काम हुए थे सब खराब कर दिए।"
– माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी, लखनऊ pic.twitter.com/6fQBEUEHKQ
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) January 8, 2024
अखिलेश यादव ने कहा कि ‘आपको पता होगा देश के प्रधानमंत्री ने कहा बुंदेलखंड में मिसाइल बनेगी, टैंक बनेंगे, क्या बना है? जितना समाजवादियों की सरकार में अच्छे काम हुए थे सब खराब कर दिए’।
अखिलेश यादव ने कहा कि ‘बीजेपी पर संसाधन की कमी नहीं है, कई एजेंसी को बीजेपी ने हायर कर रखा है। लड़ाई बड़ी है इसलिए हम अपने संगठन के लोगों से अपील कर रहे हैं कि जिम्मेदारी दे हमारे कार्यकर्ताओं नेताओं को, उसको बूथ दें’।
सपा प्रमुख ने कहा कि ‘एनसीआरबी के आंकड़े बताते हैं कि जब से देश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई है पूरे देश में 1 लाख किसानों ने आत्महत्या की है। हमारी सीमाएं असुरक्षित हो गई है। बीजेपी को हराने का काम करेंगे’।