पोलैंड रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने जताई यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान की उम्मीद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को पोलैंड और यूक्रेन की आधिकारिक यात्रा पर रवाना होने से पहले एक महत्वपूर्ण बयान जारी किया, जिसमें उन्होंने यूक्रेन में जारी संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान की उम्मीद जताई। पीएम मोदी ने कहा कि वह राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ पहले की बातचीत को आगे बढ़ाने और शांति के प्रयासों पर विचार-विमर्श के अवसर की प्रतीक्षा कर रहे हैं। यह यात्रा खास तौर पर महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यूक्रेन की पहली आधिकारिक यात्रा है।

प्रधानमंत्री ने कहा, “हम यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान के लिए प्रयासरत हैं और शांति व स्थिरता की शीघ्र बहाली की उम्मीद करते हैं। राष्ट्रपति जेलेंस्की से इस विषय पर विस्तृत चर्चा करने का अवसर प्राप्त होने का इंतजार है।”

पोलैंड यात्रा पर राजनयिक संबंधों के 70 साल का जश्न

प्रधानमंत्री मोदी की यह पोलैंड यात्रा भी विशेष है, क्योंकि यह दोनों देशों के राजनयिक संबंधों के 70 वर्ष पूरे होने के अवसर पर हो रही है। पीएम मोदी ने पोलैंड को मध्य यूरोप का प्रमुख आर्थिक भागीदार बताते हुए कहा कि यह यात्रा दोनों देशों के बीच व्यापारिक और कूटनीतिक संबंधों को और मजबूत करेगी। उन्होंने कहा, “पोलैंड लोकतंत्र और बहुलवाद के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के कारण भारत का एक मजबूत साझेदार है।”

प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी पोलैंड यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क और राष्ट्रपति आंद्रेज डूडा से मिलने की आशा जताई। इसके अलावा, उन्होंने पोलैंड में रहने वाले भारतीय समुदाय के साथ भी संवाद करने का कार्यक्रम तय किया है। प्रधानमंत्री ने विश्वास जताया कि यह यात्रा भारत और पोलैंड के बीच संबंधों को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी, जिससे दोनों देशों के बीच सहयोग और संपर्क को और भी मजबूत किया जा सकेगा।

Also Read: पकिस्तान से ईराक जा रहे जायरीनों की बस का हुआ एक्सीडेंट, 28 की मौत

Get real time updates directly on you device, subscribe now.