Beauty Cream है बेहद नुकसानदेह, जानिए इससे जुड़े नुकसान

Beauty Cream Side Effects : क्या आप ब्यूटी क्रीम का इस्तेमाल करते हैं ? अगर आप ऐसा करते हैं तो ये खबर आपके लिए है। बता दें एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि ऑनलाइन बिक रहीं कई ब्रांडेड और छोटी कंपनियों की ब्यूटी क्रीम में मर्करी (पारा) का जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल हो रहा है।

वहीं मर्करी स्किन को गोरा बनाने में सहायक ज़रूर है लेकिन अगर ब्यूटी क्रीम में ज़्यादा इस्तेमाल किए जाएं तो इसके बेहद खतरनाक साइड इफेक्ट होते हैं। बता दें ज्यादा मर्करी जैसे ही हमारे शरीर में जाता है उससे हमारे शरीर को बेहद नुकसान होता है। वहीं जिस तरह से देश में कैंसर के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं उसमें भी इसका बड़ा योगदान है, ज्यादा मर्करी के इस्तेमाल से चेहरा गोरा होने के बजाए खुजली, लाल चकत्ते और रिएक्शन होने लगता है।

वैश्विक रिपोर्ट के मुताबिक 13 देशों के एनजीओ के साथ मिलकर 23 ऑनलाइन प्लेटफार्म से 213 ब्यूटी क्रीम खरीदी गई। इनमें से 191 (करीब 90%) में मर्करी का स्तर 1.18 से 74,800 पीपीएम (पार्ट्स पर मिलियन) तक पाया गया है।

हालांकि हमारे देश में मर्करी के इस्तेमाल रोकने के लिए कानून है बावजूद इसके यह कंपनियां अपने प्रॉडक्ट्स में धड़ल्ले से मर्करी का इस्तेमाल कर रही हैं जिसके कारण लोगों को बहुत नुकसान हो रहा है।

Also Read : सर्दियों का Superfood है सरसों का साग, इन बीमारियों में होगा लाभ

Get real time updates directly on you device, subscribe now.