World Cup के लिए बीसीसीआई बनाएगा अलग वर्किंग ग्रुप, जानिए कौन होगा शामिल
Sandesh Wahak Digital Desk : बीसीसीआई (BCCI) ने वर्ल्ड कप की तैयारी शुरू कर दी है, जहाँ बीसीसीआई ने वर्किंग ग्रुप बनाने की योजना बनाई है। बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 की मेजबानी भारत करने वाला है, जहाँ वर्ल्ड कप की मेजबानी के लिए एक अंतरिक कार्य ग्रुप, विमेंस प्रीमियर लीग समिती का गठन और यौन उत्पीड़न नीति की रोकथाम बीसीसीआई के पास ही है।
इसी बीच बीसीसीआई अजेंडे के लिए 27 मई को इसी को लेकर स्पेशल जनरल मीटिंग बैठा रहा है, बीसीसीआई के कार्यालय ने 18 मई यानी गरुवार को स्पेशल जनरल मीटिंग का नोटिस अपने सहयोगियों को भेजा है। वहीं बीसीसीआई के पांच एजेंडे सामने रखे हैं, हालांकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड वनडे वर्लडकप की मेजबानी के लिए अपनी सारी तैयारियां पूरी करने में लगा है।
वनडे वर्ल्डकप इसी साल अक्टूबर के पहले हफ्ते से शुरु होना है। बता दें कि कार्य समूह का गठन लंबे समय से लंबित है।, वहीं ग्रुप को सबसे पहले उन स्थानों के लिए अंतिम रूप देने का काम सौंपा जा सकता है, जो लंबे समय से लंबित है और साथ ही मार्की इवेंट के लिए और फिर टूर्नामेंट का सुचारू संचालन सुनिश्चित करना होगा।
Also Read: KKR vs LSG Match: सीजन में पहली बार भिड़ेंगी ये टीमें, जीत पर रहेंगी सबकी निगाहें