जीत के जश्न पर BCCI का ब्रेक, आतिशबाजी पर लगाया प्रतिबंध, बताई यह वजह

ICC Cricket World Cup : वनडे विश्व कप 2023 का खुमार सिर फैंस के चढ़कर बोल रहा है। इस बीच BCCI ने पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए ऐसा फैसला लिया है, जो फैंस को थोड़ा निराश कर सकता है। BCCI ने दिल्ली और मुंबई में हवा की गुणवत्ता खराब होने के कारण दोनों बड़े शहरों में विश्व कप के बाकी मैचों के दौरान आतिशबाजी पर प्रतिबंध लगा दिया है।

national News in Hindi (देश न्यूज़) - Latest national news today in Hindi

दिल्ली में अब इस विश्व कप का सिर्फ एक मैच होना है। छह नवंबर को यहां बांग्लादेश का सामना श्रीलंका से होगा, जबकि मुंबई में अभी तीन मैच होने हैं। पहले भारतीय टीम यहां दो नवंबर को श्रीलंका से खेलेगी। इसके बाद सात नवंबर को ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला अफगानिस्तान से है और 15 नवंबर को पहले सेमीफाइनल की मेजबानी इसी मैदान को करनी है।

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बुधवार को एक बयान में कहा, “बीसीसीआई पर्यावरण संबंधी चिंताओं के प्रति संवेदनशील है। मैंने इस मामले को औपचारिक रूप से आईसीसी के साथ उठाया है मुंबई और दिल्ली में कोई आतिशबाजी का प्रदर्शन नहीं होगा, जिससे प्रदूषण का स्तर बढ़ सकता है। बोर्ड पर्यावरणीय मुद्दों से निपटने के लिए प्रतिबद्ध है और हमेशा अपने प्रशंसकों और हितधारकों के हितों को सबसे आगे रखेगा।

BCCI मुंबई और नई दिल्ली दोनों में वायु गुणवत्ता को लेकर तत्काल चिंता को स्वीकार करता है। यद्यपि हम क्रिकेट के उत्सव के अनुरूप आईसीसी विश्व कप की मेजबानी करने का प्रयास करते हैं, हम अपने सभी हितधारकों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को प्राथमिकता देने की अपनी प्रतिबद्धता पर दृढ़ हैं।”

बता दें कि दिल्ली की वायु गुणवत्ता बुधवार को लगातार पांचवें दिन 372 वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) के साथ “बहुत खराब” श्रेणी में रही। मुंबई में भी प्रदूषण की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.