BCCI ने ईशान-श्रेयस को लेकर दिखाई सख्ती, अब वापसी के लिए रणजी खेलना अनिवार्य!
BCCI Action on Players: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और राष्ट्रीय चयनकर्ता ने टीम इंडिया से बाहर चल रहे खिलाड़ियों को लेकर सख्ती दिखाई है। बोर्ड ने खिलाड़ियों को रणजी ट्रॉफी का अगला राउंड खेलने की सख्त हिदायत दी है।
बीसीसीआई ने बाहर रह रहे खिलाड़ियों को 16 फरवरी से शुरू हो रहे अगले राउंड से पहले अपनी-अपनी रणजी टीम में शामिल होने को कहा है। यह निर्णय तब लिया गया है, जब ईशान किशन जैसे खिलाड़ी रणजी छोड़कर IPL की तैयारियों में जुट गए हैं। वहीं, श्रेयस अय्यर को भी टेस्ट टीम में वापसी के लिए रणजी में अच्छा प्रदर्शन करना होगा।
दीपक और क्रुणाल के लिए भी नियम लागू
बीसीसीआई की रणजी खेलने की सलाह सिर्फ ईशान और श्रेयस नहीं, बल्कि क्रुणाल पंड्या और दीपक चाहर जैसे खिलाड़ियों पर भी लागू होगा, जो फिलहाल टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया मैनेजमेंट के प्लान में नहीं हैं। BCCI के एक सूत्र ने क्रिकबज से कहा कि सिर्फ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट या आईपीएल ही खेलना नहीं होता है। खिलाड़ियों को घरेलू सत्र और क्रिकेट का भी हिस्सा बनना पड़ेगा और अपने राज्य की टीमों को भी तरजीह देनी होगी।
हार्दिक पंड्या को अब तक नेशनल क्रिकेट एकेडमी की ओर से खेलने के लिए क्लीयरेंस नहीं मिली है। वहीं, विराट कोहली जो कि निजी कारणों से टीम से बाहर हैं, उन पर यह फैसला लागू नहीं होगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, ईशान किशन ने बोर्ड तक को यह नहीं बताया है कि वह कहां हैं और क्या कर रहे हैं।