अमित मिश्रा को BCCI ने लगाई फटकार, जानें क्या है मामला
Sandesh Wahak Digital Desk: आईपीएल 2023 के 58वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को अपने ही घर में लखनऊ सुपर जायंट्स के 7 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। बता दें इस मैच में हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर 182 रन लगाए थे, जवाब में लखनऊ की टीम ने 3 विकेट खोकर आखिरी ओवर में यह टारगेट चेज कर लिया।
वहीं इस मैच में लखनऊ के अनुभवी स्पिनर अमित मिश्रा से एक बड़ी गलती हो गई, जिसके चलते उन्हें बीसीसीआई (BCCI) से कड़ी फटकार लगी है। बता दें कि हैदराबाद की बल्लेबाजी के समय लखनऊ के लिए 9वां ओवर अमित मिश्रा लेकर आए थे, तभी इस ओवर की तीसरी गेंद पर मिश्रा को हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्क्रम ने एक लंबा छक्का ठोक दिया।
अगली गेंद पर मार्क्रम ने सिंगल लेकर स्ट्राइक अनमोलप्रीत सिंह को दे दी।इसके बाद अगली गेंद पर अनमोल ने एक सीधा शॉट खेला और गेंद सीधा मिश्रा के हाथ में चली गई। इस बल्लेबाज को आउट करते ही अमित मिश्रा इतना गुस्से में नजर आए कि उन्होंने गेंद पिच में दे मारी। इसके लिए अमित मिश्रा को लाइव मैच के वक्त अंपायर से तो डांट पड़ी ही थी अब उन्हें बीसीसीआई (BCCI) ने भी कड़ी फटकार लगाई है।
Also Read: CSK Vs KKR Match: केकेआर के लिए करो या मरो की स्थिति, जानें इस मैच से जुड़ी जानकारी