BCCI New Secretary: जय शाह के बाद BJP के इस दिग्गज नेता के बेटे के पास होगी BCCI की ये बड़ी जिम्मेदारी

Rohan Jaitley BCCI: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) में एक अहम बदलाव होने वाला है. दरअसल, बीसीसीआई को नया सचिव मिलने वाला है.

Rohan Jaitley BCCI

ख़बरें हैं कि मौजूदा सचिव जय शाह जल्द ही ICC के नए चेयरमैन बन सकते हैं. उनके जाने के बाद ये जिम्मेदारी रोहन जेटली को मिल सकती है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, रोहन का नया बीसीसीआई सचिव बनना लगभग तय है. वे रेस में सबसे आगे चल रहे हैं. रोहन जेटली के नाम पर सभी सहमत हो गए हैं.

आपको बता दें कि प्रेसिडेंट रोजर बिन्नी समेत बाकी अधिकारी अपने पदों पर बने रहेंगे.

खबरों के मुताबिक, रोहन जेटली को बीसीसीआई का सचिव बनाया जा सकता है. रोहन पहली बार साल 2020 में दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष बने थे. इसके बाद उन्होंने 2021 में विकास सिंह हराकर दोबार जीत दर्ज की थी.

सचिव बनने की रेस में क्यों आगे हैं रोहन जेटली

Rohan Jaitley BCCI

दरअसल, रोहन जेटली भारतीय जनता पार्टी के पूर्व दिग्गज नेता अरुण जेटली के बेटे हैं. उनका बीसीसीआई में दखल रहा है. और अब रोहन भी इससे जुड़ने की ओर हैं. रोहन दो बार डीडीसीए के प्रेसिडेंट रह चुके हैं. उनके पास स्पोर्ट्स एडिमिनिस्ट्रेटर का अच्छा अनुभव है. इसके साथ ही एक अहम बात यह है कि रोहन की लीडरशिप में दिल्ली प्रीमियर लीग का सफल आयोजन हुआ. इसमें ऋषभ पंत और ईशांत शर्मा जैसे बड़े प्लेयर्स खेले.

आईसीसी के अगले चेयरमैन बनने वाले हैं जय शाह

Rohan Jaitley BCCI

बीसीसीआई के मौजूदा सचिव जय शाह का आईसीसी का चेयरमैन बनना लगभग तय है. रिपोर्ट के मुताबिक, जय शाह के सपोर्ट में लगभग आईसीसी के सभी मेंबर्स हैं. आईसीसी बोर्ड के 16 में से 15 मेंबर्स जय शाह के समर्थन में हैं. जय शाह से पहले भारत के चार दिग्गज आईसीसी चीफ का पद संभाल चुके हैं. जिसमें- जगमोहन डालमिया, शरद पवार, एन श्रीनिवासन और शशांक मनोहर आईसीसी के नाम शामिल हैं.

Also Read: WTC 2025: यशस्वी जायसवाल का रिकॉर्ड टूटा, जो रूट बने सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

Get real time updates directly on you device, subscribe now.