BCCI Meeting: रिटेंशन को लेकर 2 गुटों में बंटी टीमें, नेस वाडिया की बात पर शाहरुख खान ने जाहिर की नाराजगी

BCCI Meeting IPL Owners: बीते 31 जुलाई को मुंबई के बीसीसीआई हेडक्वार्टर्स में अहम मीटिंग बुलाई गई थी. इसमें मेगा ऑक्शन से लेकर रिटेंशन रूल्स समेत कई विषयों पर चर्चा की गई.

 

BCCI Meeting IPL Owners

आपको बतादें कि इस बैठक में कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख खान, सनराइजर्स हैदराबाद की सह-मालकिन काव्या मारन से लेकर पंजाब किंग्स के सह-मालिक नेस वाडिया भी पहुंचे थे.

वहीं, कुछ मालिकों ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए मीटिंग को अटेंड किया. हालांकि BCCI की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन आइए जानते हैं कि इस मीटिंग में क्या-क्या हुआ और किन फैसलों पर विचार किया गया है?

IPL 2025 मेगा ऑक्शन होगा या नहीं?

BCCI Meeting IPL Owners

बीसीसीआई और टीम मालिकों की मीटिंग का सबसे अहम मुद्दा आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन रहा. एक रिपोर्ट अनुसार, कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख खान और सनराइजर्स हैदराबाद की सह-मालकिन काव्या मारन, उन लोगों में शामिल रहे जिन्होंने सीधे तौर पर मेगा ऑक्शन का विरोध किया है.

KKR और SRH ने आईपीएल 2024 की विजेता और उपविजेता टीम रहीं। लेकिन इन टीमों के विचारों पर अब तक BCCI ने कोई औपचारिक फैसला नहीं सुनाया है.

काव्या ने निराशा जताते हुए कहा कि एक मजबूत स्क्वाड की रचना करने में बहुत समय लगता है. जैसा चर्चा में विचार किया गया कि युवा खिलाड़ियों को परिपक्व बनाने में बहुत समय इन्वेस्ट करना पड़ता है. अभिषेक शर्मा को अपने प्रदर्शन में निरंतरता लाने में 3 साल लगे हैं. आप सब मेरी बात से सहमत होंगे कि अन्य टीमों में भी ऐसे कई उदाहरण मिल जाएंगे.

रिटेंशन रूल्स को लेकर गुटों में बंटे टीम मालिक

BCCI Meeting IPL Owners

इस मीटिंग में रिटेंशन रूल्स को लेकर भी काफी बहस हुई. एक खबर तो यह भी कह कि KKR के मालिक शाहरुख खान रिटेंशन रूल्स को लेकर पंजाब किंग्स के सह-मालिक नेस वाडिया से जा भिड़े थे. एक तरफ शाहरुख चाहते हैं कि सभी फ्रैंचाइज़ी को ज्यादा खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति दी जाए, लेकिन नेस वाडिया ने कम खिलाड़ियों को रिटेन करने के नियम का समर्थन जताया है. मौजूदा परिस्थितियों के हिसाब से IPL 2025 मेगा ऑक्शन में टीमों को केवल 3-4 खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति होगी.

Also Read: Paris Olympics 2024: इस बंदूक से शूटिंग कर मनु भाकर ने रचा इतिहास, कितना होता है प्राइस? जानें सबकुछ

Get real time updates directly on you device, subscribe now.