BCCI ने 17 महिला क्रिकेटरों को दिया अनुबंध, रिचा का प्रमोशन, शिखा बाहर

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारतीय महिला क्रिकेटरों के सालाना अनुबंध (2022-23) की घोषणा कर दी है।

Sandesh Wahak Digital Desk: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारतीय महिला क्रिकेटरों के सालाना अनुबंध (2022-23) की घोषणा कर दी है। इसके तहत कुल 17 खिलाड़ियों को सालाना अनुबंध दिया है। अनुबंध अक्टूबर से सितंबर का होता है लेकिन बीसीसीआई ने बृहस्पतिवार को इसका ऐलान किया। कप्तान हरमनप्रीत कौर, स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना और ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा को ग्रेड-ए में रखा गया है।

विकेटकीपर रिचा घोष और जेमिमा रौड्रिग्स को बीसीसीआई (BCCI) के 2023 सत्र के लिये केंद्रीय अनुबंध में बी ग्रेड में प्रमोशन मिला है जबकि शिखा पांडे और तानिया भाटिया बाहर हो गई हैं। ए ग्रेड वाले खिलाड़ी को मैच फीस से इतर 50 लाख, बी वाले को 30 लाख और सी श्रेणी में 10 लाख रूपये मिलते हैं।

BCCI की A श्रेणी में तीन खिलाड़ी

बोर्ड ने ए श्रेणी में सिर्फ कप्तान हरमनप्रीत कौर, बल्लेबाज स्मृति मंधाना और हरफनमौला दीप्ति शर्मा को रखा है। लेग स्पिनर पूनम यादव को अनुबंध नहीं मिला है जो पिछली बार ए श्रेणी में थी। वह मार्च 2022 के बाद से भारत के लिये नहीं खेली हैं।

ए श्रेणी

  1. हरमनप्रीत कौर
  2. स्मृति मंधाना
  3. दीप्ति शर्मा

बी श्रेणी

  1. रेणुका ठाकुर
  2. जेमिमा रौड्रिग्स
  3. शेफाली वर्मा
  4. रिचाा घोष
  5. राजेश्वरी गायकवाड़

सी श्रेणी

  1. मेघना सिंह
  2. देविका वैद्य
  3. एस मेघना
  4. अंजलि सरवानी
  5. पूजा वस्त्राकर
  6. स्नेह राणा
  7. राधा यादव
  8. हरलीन देयोल
  9. यस्तिका भाटिया

पिछले साल से तुलना करें तो ग्रेड ए से राजेश्वरी गायकवाड़ को बी में डिमोट किया गया है। अनुभवी तेज गेंदबाज शिखा पांडे को भी करार नहीं मिला है।

Also Read: LSG के कप्तान साहब के बचाव में आया ये Fast Bowler, कह दी बड़ी बात

Get real time updates directly on you device, subscribe now.