BCCI Gifted Diamond Ring: T20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम को बीसीसीआई ने दिया खास तोहफा

Indian Cricket Team: भारतीय टीम ने कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराकर अपने नाम किया था। पूरे टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने दमदार खेल दिखाया था और एक भी मैच हारे बिना खिताब जीता था।

BCCI Gifted Diamond Ring

अब बीसीसीआई ने खिताब जीतने वाली भारतीय टीम के प्लेयर्स को तोहफे में खास अंगूठी भेंट दी है।

BCCI ने गिफ्ट की 18 कैरेट गोल्ड डायमंड रिंग

BCCI Gifted Diamond Ring

दरअसल, बीसीसीआई ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने वाले भारतीय टीम के हर सदस्य को 60 ग्राम की 18 कैरेट गोल्ड डायमंड रिंग गिफ्ट की है। इस पर खिलाड़ियों के नाम और जर्सी नंबर लिखे हुए हैं। इसके अलावा भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में किस टीम को कितने रन या कितने विकेट से हराया है। यह भी लिखा हुआ है। प्लेयर्स के लिए ये अंगूठी जीवन भर के लिए यादगार रहेगी।

टी20 वर्ल्ड कप में टीम नहीं हारी थी एक भी मैच

BCCI Gifted Diamond Ring

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में हुआ था। तब भारतीय टीम ने ऐसा प्रदर्शन किया, जिसे सालों तक याद रखा रखा जाएगा। भारतीय टीम के गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने दमदार प्रदर्शन किया।

भारत ने अपने पहले मुकाबले में आयरलैंड को 8 विकेट से शिकस्त दी थी। इसके बाद भारतीय टीम ने पड़ोसी देश की टीम पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को 6 रनों से रोमांचक मुकाबले में हराया था। फिर अमेरिका के खिलाफ मैच 7 विकेट से जीता था। जबकि कनाडा के खिलाफ टीम इंडिया का मैच ग्राउंड गीला होने की वजह से हो नहीं पाया था।

अच्छे प्रदर्शन की वजह से भारतीय टीम आसानी से सुपर-8 राउंड में पहुंच चुकी थी। जहां भारत ने अफगानिस्तान को 47 रनों से हराया था। फिर बांग्लादेश को 50 रनों से पटखनी दी।

इसके बाद भारत ने आईसीसी टूर्नामेंट्स में अच्छा प्रदर्शन करने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम को 24 रनों से हराया। फिर सेमीफाइनल में भारतीय टीम का सामना इंग्लैंड से हुआ और भारत ने अंग्रेजों की टीम को 68 रनों से शिकस्त दी और फाइनल में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराकर भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 की चैंपियन बन गई।

बुमराह ने किया था शानदार प्रदर्शन

BCCI Gifted Diamond Ring

पूरे टूर्नामेंट में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह विरोधी बल्लेबाजों के लिए सिरदर्द बने रहे। उन्होंने 8 मैचों में 15 विकेट अपने नाम किए। फाइनल में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया और टीम इंडिया को खिताब जिताने में अहम भूमिका अदा की।

अच्छे प्रदर्शन के लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ का अवॉर्ड दिया गया। इसके अलावा फाइनल में विराट कोहली ने 76 रनों की शानदार पारी खेली थी। रोहित शर्मा, अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल ने अहम मौकों पर उपयोगी प्रदर्शन किया। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम को कोई भी विरोधी टीम टक्कर देते नहीं दिखी और भारत ने शान से खिताब जीता।

Also Read: IPL 2025: इकाना स्टेडियम में होंगे 7 मैच, ऑनलाइन के साथ मेट्रो स्टेशनों पर भी मिलेंगे टिकट

Get real time updates directly on you device, subscribe now.