रोहित शर्मा की कप्तानी पर BCCI और चयन समिति का समर्थन, इंग्लैंड दौरे पर हो सकते हैं कप्तान

Sandesh Wahak Digital Desk: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की खिताबी जीत के बाद रोहित शर्मा को इंग्लैंड के खिलाफ जून में होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए कप्तान के रूप में चुने जाने की संभावना है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, रोहित इस दौरे पर टीम की कप्तानी कर सकते हैं।