Lucknow Crime: दारू पार्टी में हुई फायरिंग, छात्रा की मौत, अब हुआ बड़ा खुलासा
Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी की राजधानी लखनऊ से हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां के चिनहट थाना क्षेत्र में स्थित दयाल रेजीडेंसी में बाबू बनारसी दास यूनिवर्सिटी (बीबीडी) की छात्रा की बुधवार की रात मौत हो गई. दरअसल, छात्रा की मौत दयाल रेजीडेंसी के मकान नंबर ए 9 में शराब पार्टी के दौरान गोली लगने से हुई. गोली लगने के बाद छात्रा को पार्टी में मौजूद अन्य लड़के अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मौके से आदित्य पाठक नाम के छात्र सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
मृतक छात्रा का नाम निष्ठा तिवारी था. निष्ठा बीबीडी में बीकॉम ऑनर्स की पढ़ाई कर रही थी. वो हरदोई की रहने वाली थी. उसके पिता संतोष तिवारी यूपी सहकारी ग्राम विकास बैंक में सीनियर मैनेजर के पद पर कन्नौज में तैनात हैं. छात्रा का पूरा परिवार हरदोई में रहता है. छात्रा के पिता ने बताया कि उसने कुछ समय पहले बताया था कि आदित्य नाम का एक लड़का इंस्टाग्राम में उसे परेशान करता है. इस पर उसके पिता ने लड़के को ब्लॉक करने की बात कही थी.
छात्रा के पिता का कहना है कि बुधवार की रात को उनकी बेटी गणेश उत्सव के कार्यक्रम में बीबीडी में गई थी. उसके बाद कैसे उस लड़के ने बेटी को परेशान किया और दयाल रेजिडेंसी लेकर गए, इसकी जानकारी नहीं है. छात्रा के पिता ने आदित्य पाठक को पेशेवर अपराधी बताते हुए उसको कड़ी से कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं.
इस मामले में एडीसीपी अली अब्बास ने कहा कि रात गोली लगने के बाद लड़की को लोहिया अस्पताल लाया गया था, जहां उसको मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस को लोहिया अस्पताल की ओर से सूचित किया गया कि एक लड़की है, जो ब्रॉट डेड है. पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि रात में गोली चली है, जिसमें लड़की को इंजरी हुई. विस्तृत तरीके से पूछताछ हुई तो मालूम चला लड़की हरदोई की रहने वाली है.
एडीसीपी ने आगे बताया कि सूचना के बाद परिजन लखनऊ पहुंचे. परिवार की तरफ से तहरीर प्राप्त हुई है, जिसमें नामजद व्यक्ति की गिरफ्तारी की गई है. सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी. अभी तक की जानकारी में अवैध पिस्टल की जानकारी मिली है. इस घटना को जिसने अंजाम दिया है, वह छोटा ठेकेदार है. यह जांच का विषय है कि लड़की किस स्थिति में यहां पर आई.
Also Read: Sambhal: महिला दारोगा से अभद्रता के आरोप में दो सिपाही गिरफ्तार, जांच शुरू