बाटा और एडिडास का होगा मर्जर, प्रीमियम शूज बनायेंगी दोनों कंपनियां
Sandesh Wahak Digital Desk: फुटवियर बनाने वाली दिग्गज भारतीय कंपनी बाटा अभी मुश्किलों के दौर से गुजर रही है, जहाँ ऐसे में वह घाटे से उबरने के लिए स्पोर्ट्सवियर बनाने वाली जर्मन कंपनी एडिडास के साथ हाथ मिला सकती है। जहाँ इसके लिए वह एडिडास के साथ बातचीत कर रही है, इस खबर के मार्केट में आते ही बाटा के शेयर में उछाल दर्ज की गई है।
जानकारी के अनुसार पार्टनरशिप को लेकर बाटा और एडिडास के बीच कई दौर की बातचीत हो चुकी है, जहाँ अब फाइनल डील के ऊपर काम किया जा रहा है। दूसरी ओर ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही यह डील पक्की हो जाएगी, अभी बाटा के पास हश पपीज और स्कॉल जैसे फुटविय के ब्रांड हैं।
इसके साथ ही बाटा इंडिया के देश भर में 2 हजार से अधिक स्टोर हैं। बता दें बाटा की वित्तीय हालत की बात करें तो इसने 9 अगस्त को फाइनेंशिय ईयर 2023-24 की पहली तिमाही के नतीजे जारी किए थे, जिसमें कंपनी ने सालाना आधार पर मुनाफे में 10.3 प्रतिशत की गिरावट दिखाई थी। इसके साथ ही तिमाही रिपोर्ट में कहा गया था कि कंपनी ने 30 जून तक 106.8 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया है।
वहीं बाटा एक जमाने में इंडिया में सबसे फेमस फुटवियर कंपनी थी और जब भी जूते और चप्पलों की बात होती थी, तो जेहन में सबसे पहले बाटा का ही नाम आता था। इसके लिए जूते और चप्पल मजबूती के लिए जाने जाते थे, वहीं पैसे वाले और शौकीन लोग बाटा के फुटवियर पहना करते थे, साथ ही 90 के दशक तक बाटा का देश में एकछत्र राज्य था।
Also Read: शेयर बाजार में गिरावट जारी, सेंसेक्स 65,503 के स्तर पर खुला