Basti: बजरंग दल के लोगों ने थाने में काटा बवाल, जमीन पर बैठकर मिन्नतें करते रहे दरोगा, देखें VIDEO

Basti News: बजरंग दल के लोगों ने जिले में स्थित लालगंज थाने में जमकर बवाल काटा। भारी संख्या में थाने पहुंचे बजरंग दल के लोगों ने थाने का घेराव करते हुए थानेदार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान पुलिसकर्मियों के साथ धक्कामुक्की की भी वारदात सामने आई।

इतना ही नहीं बजरंग दल के लोगों ने पुलिसकर्मियों की सद्बुद्धि के लिए थाने के अंदर ही हनुमान चालीसा का पाठ भी किया। जबकि वहां मौजूद पुलिसकर्मी लगातार उन्हें मनाने की कोशिश करते रहे।

दरअसल पूरा मामला नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने से जुड़ा है। इस मामले में दर्जनभर से अधिक मुकदमों का वांछित अभियुक्त नवरत्न उर्फ भोलू गुप्ता देर शाम पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया। जिसके बाद लालगंज पुलिस पर अभियुक्त को पैसा लेकर भगाने का आरोप लगाते हुए नाबालिग के परिजनों सहित बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव कर हंगामा शुरू कर दिया। थानाध्यक्ष सुनील कुमार गौड़ ने काफी मान मनौव्वल कर मामला शांत करने का प्रयास किया लेकिन बात नहीं बनी। यहां तक की वो जमीन पर बैठ गए।

आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की मांग

धरने पर बैठे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मी ने उनके साथ बदसलूकी की और उन्हें गाली भी दी। वहीं, थाने में बवाल की सूचना पर मौके पर पहुंचे सीओ संजय सिंह ने आरोपी पुलिसकर्मियों के निलंबित करने का आश्वासन दिया। साथ ही आरोपी की जल्द गिरफ्तार करने का भरोसा दिलाया।

आरोप है कि लालगंज थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी नाबालिग लड़की को एक युवक बहला-फुसलाकर भगा ले गया था। पीड़िता के परिजनों ने थाना लालगंज में तहरीर दी। जिसके बाद 15 अगस्त को भोलू गुप्ता के खिलाफ नाबालिग को भगा ले जाने का मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू हुई।

बजरंग दल के जिला संयोजक मनमोहन त्रिपाठी ने बताया कि 23 सितंबर को महसों चौकी इंचार्ज के सहयोग से आरोपित भोलू को गिरफ्तार कर थाने ले आया गया। जिसे तीसरे दिन 25 सितंबर को उसे भगा दिया गया। फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।

Also Read: Prayagraj: तिरुपति मंदिर के खुलासे प्रयागराज में भी हड़कंप, प्रमुख मंदिरों में बाहर से प्रसाद लाने…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.