Basti News : BSP से दयाशंकर मिश्रा का टिकट कटा, अब लव कुश पटेल होंगे लोक सभा के प्रत्याशी

Lok Sabha Election 2024 : नामांकन के आखिरी दिन 7 मई को जिले में बड़ा सियासी उलटफेर देखने को मिला। बसपा से घोषित उम्मीदवार दयाशंकर मिश्र के टिकट कटने की अचानक खबर तैरने लगी। इससे सियासी गणितज्ञों की उलझन बढ़ गई। कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर से लेकर सोशल मीडिया तक बसपा प्रत्याशी के टिकट कटने की चर्चाएं आम हो गई।

लव कुश पटेल होंगे BSP प्रत्याशी

इसी बीच नामांकन के आखिरी लम्हों में लगभग 2.30 बजे बसपा के नए प्रत्याशी के रूप में लवकुश पटेल अपने समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट स्थित नामांकन कक्ष में दाखिल हो गए। उन्होंने बसपा सुप्रीमो के पत्रक के साथ अपना नामांकन पत्र दाखिल किया और बसपा के अधिकृत प्रत्याशी होने का दावा किया।

Dayashankar Mishr

नामांकन से 15 दिन पहले दयाशंकर मिश्र बसपा में हुए थे शामिल

नामांकन से 15 दिन पहले जिले का राजनीतिक तापमान तब चढ़ा जब भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दयाशंकर मिश्र ने पार्टी को अलविदा कहकर बसपा का दामन थाम लिया था। उन्हें बसपा की ओर से बस्ती संसदीय सीट से उम्मीदवार भी घोषित किया गया।

इसी के बाद दयाशंकर बसपा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ चुनावी तानाबना बुनने में जुट गए। एक मई को उन्होंने बसपा उम्मीदवार के रूप में अपना एक सेट में नामांकन पत्र भी दाखिल कर दिया। तीन दिन बाद दयाशंकर ने दोबारा 5 मई को तीन सेटों में पर्चा दाखिल किया।

उनका चुनाव प्रचार आगे बढ़ चुका था। सोमवार को नामांकन के आखिरी दिन बसपा उम्मीदवार बदल दिए जाने की सूचनाएं सुबह से ही तैरने लगी। सभी राजनीतिक खेमों में इसकी चर्चाएं होने लगी। राजनीतिक गणितज्ञ एक दूसरे से इस खबर की पुष्टि करने में जुटे रहे।

नामांकन के लिए आधे घंटे और शेष बचे थे, तभी नया घटनाक्रम सामने आया। दिन में 2.30 बजे बसपा के नए उम्मीदवार के रूप लवकुश पटेल अपना नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे। उन्होंने अपने पक्ष में बसपा सुप्रीमो के लिखित पत्र के साथ डीएम को अपना नामांकन पत्र सौंपा।

2 बार रह चुके हैं विधायक

इसी के साथ जिले की सियासी चाल बदल गई। लवकुश बस्ती सदर सीट से बसपा से दो बार विधायक रह चुके स्व. जितेंद्र कुमार उर्फ नंदू चौधरी के बेटे हैं। स्व. नंदू और उनका परिवार सपा- कांग्रेस प्रत्याशी राम प्रसाद चौधरी के बेहद करीबियों में शुमार माना जाता रहा है।

BSP ने चुनावी खेल उल्टा कर दिया

लोकसभा में अचानक ताल ठोंकने से सपा प्रत्याशी को झटका लगा है। जबकि शुरूआत में बसपा ने भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष पर दांव चलकर चुनावी माहौल को गरमाया था। इससे भाजपा प्रत्याशी सांसद हरीश द्विवेदी को झटका लगा था। मगर अब बसपा ने यहां से चुनावी खेल उल्टा कर दिया है।

 

Read Also : गाँधी परिवार का गढ़ बचाने की कवायद शुरू, अशोक गहलोत और भूपेश बघेल बनाए गए पर्यवेक्षक

Get real time updates directly on you device, subscribe now.