Barmer: पूर्व विधायक मेवाराम जैन कांग्रेस से निलंबित, PCC चीफ ने जारी किया आदेश
Barmer Former MLA: राजस्थान के बाड़मेर के पूर्व विधायक (MLA) मेवाराम जैन (Former MLA Mevaram Jain) की एक संवेदनशील सीडी कांग्रेस आलाकमान के पास पहुंची थी। अब पूर्व विधायक मेवाराम जैन को कांग्रेस ने निलंबित कर दिया है।
पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने मेवाराम जैन को निलंबित कर दिया है। अनैतिक गतिविधियों में लिप्त होने के कारण पार्टी से मेवाराम जैन को निकाला गया।
कुछ दिनों पहले जोधपुर के राजीव नगर थाने में एक विवाहिता ने बाड़मेर के पूर्व MLA मेवाराम जैन के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत दर्ज करवाई थी। इसके साथ ही अश्लील वीडियो का भी जिक्र किया था।
महिला का आरोप है कि जैन और उसके साथी रामस्वरूप आचार्य ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं उसकी 15 साल की नाबालिग बेटी के साथ अश्लील हरकत भी की। पीड़ित महिला की शिकायत पर मेवाराम जैन और RPS आनंद सिंह राजपुरोहित सहित 9 लोगों खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।
तो वही महिला की शिकायत पर पुलिस ने महिला का चिकित्सीय परीक्षण करवाकर बयान दर्ज किए थे। इस मामले में मेवाराम जैन ने न्यायालय की शरण ली थी। इसके बाद उच्च न्यायालय ने मेवाराम जैन को राहत देते हुए 25 जनवरी तक गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी। इसके साथ ही जांच में सहयोग करने के निर्देश दिए भी थे।
Also Read: Jet Airways News: जज के सामने नरेश गोयल बोले- ‘उम्मीद खो चुका हूं, मुझे जेल में ही…