Barkha Madan: ऐश्वर्या राय को टक्कर देने वाली इस एक्ट्रेस ने क्यों छोड़ा बॉलीवुड? जानें उनकी प्रेरणादायक कहानी!

Barkha Madan: बॉलीवुड की चकाचौंध और ग्लैमर भरी जिंदगी छोड़कर आध्यात्म की राह चुनने वाली कई हस्तियों की कहानी अक्सर प्रेरणा देती है। ऐसी ही एक कहानी है बरखा मदान की, जो मिस इंडिया प्रतियोगिता में ऐश्वर्या राय और सुष्मिता सेन को टक्कर दे चुकी हैं। बरखा ने न केवल बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई, बल्कि बाद में उन्होंने इस ग्लैमरस दुनिया को पूरी तरह त्याग दिया और बौद्ध भिक्षु बन गईं।

मिस इंडिया से शुरू हुआ सफर

बरखा मदान ने 1994 में मिस इंडिया प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। इस प्रतियोगिता में सुष्मिता सेन विजेता बनीं और ऐश्वर्या राय फर्स्ट रनरअप। बरखा को मिस टूरिज्म इंडिया का खिताब मिला और उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व किया।

फिल्मों और टीवी में शानदार करियर

बरखा ने 1996 में अक्षय कुमार, रेखा और रवीना टंडन की सुपरहिट फिल्म ‘खिलाड़ियों का खिलाड़ी’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया। 2003 में उन्होंने राम गोपाल वर्मा की फिल्म ‘भूत’ में एक डरावने किरदार मंजीत खोसला को निभाकर दर्शकों और आलोचकों का ध्यान खींचा। उन्होंने टीवी शो ‘न्याय’, ‘1857 क्रांति’ और ‘सात फेरे’ जैसे चर्चित धारावाहिकों में भी काम किया।

आध्यात्म की ओर बढ़ा कदम

फिल्मी दुनिया में सफलता के बावजूद बरखा का रुझान आध्यात्म की ओर बढ़ता गया। दलाई लामा से प्रेरित होकर उन्होंने 2012 में बौद्ध धर्म अपना लिया और बौद्ध भिक्षु बन गईं। अब उन्हें ग्यालटेन समतेन के नाम से जाना जाता है। उन्होंने हिमाचल प्रदेश और लद्दाख में अपने जीवन को पूरी तरह से आध्यात्मिकता और शांति में समर्पित कर दिया है।

नए जीवन की शुरुआत

बरखा ने साबित कर दिया कि आत्मिक शांति के लिए चमक-धमक भरी जिंदगी को त्यागना असंभव नहीं है। उन्होंने अपनी पहचान और करियर को पीछे छोड़ते हुए एक नई राह चुनी, जो लाखों लोगों के लिए प्रेरणा है।

Also Read: MTV Roadies XX: एल्विश यादव और प्रिंस नरूला ने ‘रोडीज XX Corss’ में किया दिल छू लेने वाला काम, फैंस ने बजाईं तालियां!

Get real time updates directly on you device, subscribe now.