Bareilly: मधुसूदन दूध फैक्ट्री के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी, SDM ने दिया समाधान का आश्वासन
Sandesh Wahak Digital Desk: बरेली जिले के आंवला क्षेत्र के गांव अतरछेड़ी निवासी मुदित प्रताप सिंह ने हाल ही में एक ज्ञापन सौंपा था। जिसमें उन्होंने मधुसूदन दूध फैक्ट्री में क्षेत्रीय युवाओं को 50% रोजगार देने की मांग की थी। ज्ञापन में यह भी कहा गया था कि अगर उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया। तो वह आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे।
इसी कड़ी में आज सोमवार को मुदित प्रताप सिंह और उनके समर्थक फैक्ट्री की ओर बढ़ रहे थे, तभी क्षेत्राधिकारी और उपजिलाधिकारी ने उन्हें रास्ते में रोक लिया। इसके बाद उन्होंने उन्हें समझाया और उनका ज्ञापन लिया। उपजिलाधिकारी एन राम ने उन्हें आश्वासन दिया कि आगामी 11 दिसंबर तक वह मुदित प्रताप सिंह और मधुसूदन दूध फैक्ट्री के संचालकों के साथ बैठक करेंगे और कोई समाधान निकाला जाएगा।
एसडीएम ने यह भी कहा कि क्षेत्र के 11 गांवों से एक-एक प्रतिनिधि बैठक में शामिल होगा और निर्णय क्षेत्रीय जनता के सहयोग से लिया जाएगा। मुदित प्रताप सिंह ने कहा कि वह हमेशा क्षेत्रीय युवाओं के पक्ष में खड़े रहेंगे और अगर उनका वायदा पूरा नहीं हुआ, तो आगे बड़ा आंदोलन किया जाएगा। सुरक्षा के दृष्टिकोण से क्षेत्राधिकारी नीलेश मिश्र, उपजिलाधिकारी एन राम और आंवला पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद रहे।
Also Read: ‘कानून-व्यवस्था की बैग हो चुकी है खाली’, अखिलेश यादव ने भाजपा पर साधा निशाना