Bareilly: अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में विजिलेंस टीम का छापा, किस्तों में घूस लेते बाबू गिरफ्तार

Bareilly News: जहां एक ओर सीएम योगी भ्रष्टाचार के खिलाफ कठोर कार्रवाई कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर उनके ही अधिकारी भ्रष्टाचार की मुहिम में पलीता लगाते हुए नजर आते हैं।

ताजा मामला बरेली से सामने आया है। जहां अल्पसंख्यक कल्याण विभाग का वरिष्ठ सहायक मोहम्मद आसिफ रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। विजिलेंस टीम ने ये कार्रवाई की है।

बताया जा रहा है कि मोहम्मद आसिफ मदरसे को दूसरी जगह स्थानांतरित करने के प्रस्ताव को पास कराने के एवजन में एक लाख रुपये रिश्वत मांगी थी। जिसपर मदरसा संचालक ने एक लाख रुपये ज्यादा बताकर किस्तों में पैसे देने की बात कही। जिसपर मोहम्मद आसिफ मान गया। जिले के विकास भवन स्थित दफ्तर में मंगलवार को उसने रिश्वत की पहली किस्त 18 हजार रुपये ले लिए। इस दौरान विजिलेंस टीम ने उसे रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।

मिली जानकारी के अनुसार बहेड़ी के रजपुरा स्थित मदरसा मंजूरिया अख्तरुल उलूम प्रबंधन ने विजिलेंस में शिकायत दर्ज कराई थी कि मदरसा को गांव बसुधरन जागीर में स्थानांतरित करने का प्रस्ताव पास करने के नाम पर अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय में एक लाख रुपये की रिश्वत मांगी जा रही थी।

कार्यालय का वरिष्ठ सहायक वक्फ मोहम्मद आसिफ ने यह रकम मांगी थी। बाद में वरिष्ठ सहायक रिश्वत की रकम किस्तों में लेने को तैयार हो गया। उसने पहली किश्त के तौर पर 18 हजार रुपये लिए। उसी वक्त विजिलेंस टीम ने विकास भवन स्थित दफ्तर से आसिफ को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

Also Read: कैसरगंज कोतवाली की हरेंद्र मिश्र ने संभाली कमान, बोले- जन समस्याओं का निस्तारण पहली प्राथमिकता

Get real time updates directly on you device, subscribe now.