Bareilly : पुलिस मुठभेड़ में शातिर बदमाश गिरफ्तार, चोरी की मोटरसाइकिल और टेबलेट बरामद

Sandesh Wahak Digital Desk: बरेली थाना बारादरी पुलिस ने बीती रात एक मुठभेड़ के दौरान कुख्यात बदमाश मोहम्मद फहीम पुत्र रफीक उर्फ महकू को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल, एक चोरी का टेबलेट और अवैध हथियार बरामद किया है।

मुठभेड़ का पूरा घटनाक्रम

दिनांक 18/19 मार्च की रात थाना बारादरी पुलिस टीम हारूननंगला भरतौल रोड पर संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा। रोकने के प्रयास पर बदमाश ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में बदमाश के दाहिने पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया।

पुलिस ने मौके से बदमाश को गिरफ्तार कर लिया, जिसकी पहचान मोहम्मद फहीम पुत्र रफीक उर्फ महकू निवासी हजियापुर चुंगी, थाना बारादरी, बरेली के रूप में हुई।

बरामदगी

  • एक चोरी की मोटरसाइकिल (होंडा साइन, बिना नंबर प्लेट, रंग – आसमानी)
  • एक चोरी का टेबलेट (जो थाना बारादरी में दर्ज मुकदमा संख्या 246/2025 से संबंधित है)
  • एक 315 बोर तमंचा
  • एक जिंदा कारतूस व एक खोखा कारतूस (315 बोर)

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसारर गिरफ्तार बदमाश फहीम के खिलाफ पहले से ही आठ से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें चोरी और आर्म्स एक्ट के मामले शामिल हैं। उसके खिलाफ थाना इज्जतनगर, थाना कोतवाली और थाना बारादरी में विभिन्न मुकदमे दर्ज हैं।

पुलिस जांच में बड़ा खुलासा

पूछताछ में अभियुक्त ने स्वीकार किया कि वह शातिर चोर है और कई बार जेल जा चुका है। उसका मुख्य तरीका कारों के शीशे तोड़कर या लॉक खोलकर अंदर रखा कीमती सामान और नकदी चुराना था। हाल ही में उसने 15 मार्च 2025 को जीवन धारा अस्पताल के पास खड़ी कार से एक टेबलेट चुराया था। वह इसे बेचने के लिए बरेली सेटेलाइट आया था, लेकिन ग्राहक नहीं मिलने पर वह अन्य इलाकों में घूमकर चोरी की योजना बना रहा था।

गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ थाना बारादरी में मुकदमा संख्या 251/2025, धारा 109 बीएनएस व 3/25/27 आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। उसे न्यायालय में पेश कर रिमांड की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अब उससे अन्य चोरी की घटनाओं की जानकारी जुटा रही है।

Also Read: ‘भाजपा सरकार पुलिस से करवा रही है गलत काम’, नागपुर हिंसा पर सपा-बसपा का हमला

Get real time updates directly on you device, subscribe now.