Bareilly News: प्रेम-प्रंसग के चलते आपस में भिड़े दो समुदाय, झड़प में पांच लोग घायल

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में प्रेम प्रसंग के चलते दो समुदायों के बीच झड़प हो गई, जिसमें पांच लोग घायल हो गए. दरअसल, घटना इज्जतनगर थाना क्षेत्र के मुड़िया अहमद नगर की है, जहां दो समुदायों के बीच हिंसा भड़क उठी.
घटना इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों के बीच जमकर पथराव हुआ. कुछ लोगों ने दावा किया कि इस दौरान घर में घुसकर तीन लोगों को गोली मारी गई. हालांकि, पुलिस ने इसे अफवाह करार देते हुए कहा कि फायरिंग की कोई घटना नहीं हुई. किसी को गोली नहीं लगी. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
आपको बता दें कि विवाद तब शुरू हुआ जब एक हिंदू युवक मुस्लिम लड़की को लेकर भाग गया. हिंदू युवक मुस्लिम लड़की को लेकर भाग गया था. इसे लेकर दोनों समुदायों के बीच विवाद शुरू हुआ, जो धीरे-धीरे हिंसा में बदल गया.
इलाके में तनाव घटना की सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने तुरंत स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की. फिलहाल, घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सख्त रुख अपनाया है.
मानुष पारीक, एसपी सिटी, बरेली.
इस दौरान पुलिस अधीक्षक नगर मानुष पारीक ने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. हिंसा के बाद से इलाके में तनाव है, जिसके चलते पुलिस बल तैनात किया गया है. उन्होंने बताया कि थाना इज्जत नगर के गांव मुड़िया अहमद नगर से झगड़े की सूचना मिली थी.
पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि प्रेम प्रसंग को लेकर पहले से विवाद चल रहे दो पक्ष आपस में भिड़ गए. एक पक्ष से चार लोग घायल हुए हैं. और दूसरे पक्ष से एक व्यक्ति घायल हुआ है. इसमें फायरिंग की अफवाह उड़ी और कहा गया कि कुछ लोगों को गोली लगी है.
इस गांव में पहले से ही एक ही समुदाय के दो प्रधानों के बीच रंजिश चल रही थी. फिलहाल, इस मामले में शामिल सभी लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.