Bareilly News: बरेली पुलिस ने नकली तांत्रिक गैंग का किया पर्दाफाश, 5 आरोपी गिरफ्तार

Sandesh Wahak Digital Desk: बरेली जिले के थाना बारादरी पुलिस ने तंत्र-मंत्र के नाम पर खजाना खोजने और नकली हत्या का षडयंत्र कर पैसे वसूलने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस गैंग के 5 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त कार, पीतल का कलश, नकली सोने के 18 सिक्के, 27 हजार रुपये नकद, एक तमंचा, एक कारतूस, तीन चाकू और पांच मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

क्या है पूरा मामला?

पीड़ित मोहनलाल निवासी ग्राम बरोर, थाना वजीरगंज, बदायूं ने 29 जनवरी 2025 को थाना बारादरी में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि एक माह पूर्व सैटेलाइट बस स्टैंड, बरेली पर उनकी मुलाकात भूरा खां नामक व्यक्ति से हुई थी, जिसने उन्हें बताया कि उनके घर पर ऊपरी बाधा है और इसे दूर करने के लिए वह एक तांत्रिक को जानता है।

कुछ दिनों बाद भूरा अपने साथ एक मौलवी और तीन अन्य लोगों को लेकर पीड़ित के घर आया और तंत्र-मंत्र का नाटक किया। मौलवी ने दावा किया कि पीड़ित के खेत में सोने के सिक्कों से भरा खजाना दबा है। इसके बाद, धीरे-धीरे विभिन्न बहानों से गैंग ने पीड़ित से 4.77 लाख रुपये ऐंठ लिए।

नकली हत्या का षडयंत्र

25 जनवरी 2025 को भूरा और मौलवी अपने दो साथियों के साथ पीड़ित को खेत में ले गए और तंत्र-मंत्र शुरू कर दिया। तभी गैंग का ही एक अन्य सदस्य वहां पहुंचा और मौलवी पर नकली गोली चला दी। मौलवी ने पहले से रखे खून से लथपथ होने का नाटक किया, जिससे पीड़ित डरकर वहां से भाग गया। बाद में गैंग ने फोन कर पीड़ित को बताया कि मौलवी की हत्या हो गई है और उस पर मुकदमा दर्ज होने से बचने के लिए उसे 10 लाख रुपये देने होंगे। सौदा 6 लाख रुपये में तय हुआ।

पुलिस कार्रवाई और गिरफ्तारी

29 जनवरी 2025 को पीड़ित की शिकायत पर थाना बारादरी में मामला दर्ज किया गया। सर्विलांस और मुखबिरों की मदद से पुलिस ने विकास भवन के पास खाली मैदान में छापेमारी कर पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम एवं पृष्ठभूमि

  • इकलास पुत्र काले खाँ (निवासी अम्बरपुर, थाना भोजीपुरा, बरेली)
  • भूरा खाँ पुत्र जुम्मा खाँ (निवासी ओसी, थाना शाहबाद, रामपुर)
  • मोहम्मद रजा पुत्र गफूर खाँ (निवासी ओसी, थाना शाहबाद, रामपुर)
  • लियाकत खाँ पुत्र काले खाँ (निवासी अम्बरपुर, थाना भोजीपुरा, बरेली)
  • शाहमीर खाँ पुत्र सईद खाँ (निवासी अम्बरपुर, थाना भोजीपुरा, बरेली)

गिरफ्तार आरोपियों में से कई के खिलाफ पहले से विभिन्न मामलों में मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें धोखाधड़ी, आर्म्स एक्ट और अन्य अपराध शामिल हैं।

बरामद सामान

  • एक कार (UP 32 GX 8402, Celerio ग्रे रंग, घटना में प्रयुक्त)
  • एक तमंचा (12 बोर) व एक जिंदा कारतूस
  • एक पीतल का कलश व 18 नकली सोने के सिक्के
  • 27000 रुपये नकद
  • तीन चाकू
  • पांच मोबाइल फोन

गिरफ्तारी के बाद खुलासा

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे एक संगठित गैंग के रूप में काम करते थे। वे रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर ऐसे लोगों की तलाश करते थे, जो किसी न किसी समस्या से परेशान हों। गैंग का सदस्य पहले उन्हें तंत्र-मंत्र से समाधान का झांसा देता, फिर अन्य साथी मौलवी और तांत्रिक बनकर उन्हें धोखा देते। नकली खजाने का लालच देकर पैसे वसूले जाते और अंत में नकली हत्या का नाटक कर ब्लैकमेल किया जाता। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 318(4)/316(2)/308(2)/317(2) और धारा 3/4/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

Also Read: Sitapur News: कांग्रेस सांसद राकेश राठौर ने किया सरेंडर, यौन शोषण का लगा है गंभीर…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.