बरेली पुलिस ने नशे के कारोबार का किया भंडाफोड़, 3 लाख की स्मैक के साथ दो गिरफ्तार

Sandesh Wahak Digital Desk: बरेली जिले के थाना फतेहगंज पूर्वी पुलिस ने अवैध नशे के कारोबार में शामिल दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के कब्जे से 33 ग्राम नाजायज स्मैक (अंतर्राष्ट्रीय कीमत करीब 3.3 लाख रुपये) और एक टच मोबाइल बरामद किया गया।
फतेहगंज पूर्वी पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने रात के समय ग्राम पढेरा और कादरगंज तिराहे के पास चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस ने वहां से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
- मोहम्मद नवी, पुत्र छोटे बक्श, निवासी ग्राम कादरगंज, थाना फतेहगंज पूर्वी, उम्र 38 वर्ष,
- साबिर उर्फ पप्पू, पुत्र अजीज अहमद, निवासी ग्राम कादरगंज, थाना फतेहगंज पूर्वी, उम्र 58 वर्ष।
गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त मोहम्मद नवी से 16 ग्राम और साबिर उर्फ पप्पू से 17 ग्राम नाजायज स्मैक बरामद की गई। इसके अलावा एक ओपो कंपनी का टच मोबाइल भी पकड़ा गया।
पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 के तहत मामला दर्ज किया है। पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि उन्होंने करीब एक महीने पहले झारखंड के एक ट्रक ड्राइवर से यह स्मैक खरीदी थी और उसे ट्रक ड्राइवरों को बेचकर मुनाफा कमाते थे।
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है और उन्हें न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मोहम्मद नवी के खिलाफ पहले भी कई गंभीर मामले दर्ज हैं, जिनमें 452/323/504/506 भादवि और एनडीपीएस एक्ट के मामले शामिल हैं। जबकि साबिर उर्फ पप्पू पर भी एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं, जिसमें वह पहले भी गिरफ्तार हो चुका है।
Also Read: Bahraich: कैसरगंज ब्लाक में बिजली की अव्यवस्था, 100 से अधिक पोलों पर बगैर स्विच के लटके बल्ब